जजपा प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री विज से की मुलाकात, आंदोलनरत किसानों पर दर्ज मुकदमों को रद करने का उठाया मुद्दा

चंडीगढ़। गठबंधन की सरकार में शामिल जजपा की ओर से दिग्विजय चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह आदि किसानों पर दर्ज मामलो को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मिले। जजपा की ओऱ से किसानों पर दर्ज हुए केसों को तुरंत रद् करने की मांग राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से की हैं।
शुक्रवार को जजपा वरिष्ठ नेताओं का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ गृहमंत्री (home Minister) के सचिवालय कार्यालय पर उनसे मिला। जजपा के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह शामिल थे।
मीडिया से बातचीत में कहा कि दिग्विजय चौटाला ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान जितने भी किसानों पर मुकदमे दर्ज किए थे, उन मुकदमों को वापस लेने के विषय को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर बातचीत की हैं।
उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलनरत है और दिल्ली के चारों तरफ बैठे हुए है। दिग्विजय (Digvijay) ने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान प्रशासन ने डिफेंसिव एक्शन लिया था और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें मुकदमे दर्ज करने पड़े।
उन्होंने कहा कि वे किसानों व जनभावनाओं के अनुरूप मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मिले हैं, जिस पर गृहमंत्री ने जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया है कि वे सकारात्मक कदम उठाएंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी हैं और सभी चौधरी देवीलाल की विचारधार से जुड़े हुए है इसलिए किसानों की हिमायत करना न केवल हमारी जिम्मेदारी हैं बल्कि हमारा धर्म भी हैं। सरकार से किसानों की बातचीत का दौर जारी है और एमएसपी को लेकर किसानों की जो शंकाएं है उसको लेकर सरकार स्पष्टता से कह चुकी है कि एमएसपी समाप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान धैर्य बनाए रखे, केंद्र सरकार उनकी हिमायती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS