पुलिस पहरे में संपन्न हुआ जेजेपी का जिला स्तरीय सम्मेलन

हरिभूमि न्यूज. जींद
जेजेपी युवा विंग का जिला स्तरीय सम्मेलन कडे पुलिस पहरे के बीच पार्टी कार्यालय में बुधवार को संपन्न हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से पार्टी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस नाके और 150 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। डीएसपी धर्मबीर खर्ब डयूटी मजिस्टेट के साथ सम्मेलन संपन्न होने तक पुलिस बल के साथ डटे रहे। हालांकि युवा सम्मेलन में कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बुलाया गया था।
जेजेपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित युवा विंग जिला स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता युवा जिला प्रधान बिट्टू नैन ने की। जबकि मुख्यातिथि के तौर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रधान कृष्ण राठी ने शिरक्त की। इस अवसर पर युवा प्रदेश सचिव बृजपाल सांगवान, युवा उपाध्यक्ष मनजीत बेरवाल, हलका प्रधान विकास सिहाग, नसीब घसो, आनंद लाठर, कुलदीप रंधावा, जिला कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान समेत जिलेभर के युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
पुलिस रही अलर्ट पर
जेजेपी युवा सम्मेलन को देखते हुए पार्टी कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चारों तरफ सात पुलिस नाके लगाए गए। तो डीएसपी के नेतृत्व में लगभग 150 पुलिस कर्मचारी पार्टी कार्यालय के चारों तरफ बने रहे। वहीं चार पुलिस की रिर्जव टूकडियों को स्टेंड टू रखा गया। सम्मेलन संपन्न होने तक पुलिस ने विशेष चौकसी बरती। यहां तक की बैरिगेटिंग से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई और संदिग्ध लोगों पर नजर भी बनाए रखी। काबिलेगौर है कि किसानों की चेतावनी के बाद सम्मेलन का स्थल बदल दिया गया था। वहीं किसानों ने जनप्रतिनिधि के शामिल होने पर पार्टी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी। डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि सम्मेलन के मध्यनजर पार्टी कार्यालय के चारों तरफ सात पुलिस नाके लगाए गए थे। 150 के लगभग पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। चार रिर्जव पुलिस बल टुकडियों को अलर्ट पर रखा गया था।
जेजेपी पार्टी कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगाए गए नाके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS