जजपा ने मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर बनाए 5 प्रभारी

जजपा ने मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर बनाए 5 प्रभारी
X
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाकर पार्टी को और मजबूती दी जाएगी।

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाकर पार्टी को और मजबूती दी जाएगी। पार्टी के इस महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ के पदाधिकारी फील्ड में उतर कर अपने प्रकोष्ठ के विस्तार कार्य के साथ-साथ पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाएंगे और नए मेहनती साथियों को पार्टी से जोड़ेंगे। इसको लेकर वीरवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी का फोकस शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संगठन को और मजबूत करने के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने पर है। इसके लिए पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अपनी अहम भूमिका निभाएगा। अजय चौटाला ने कहा कि इस प्रकोष्ठ में सभी पदों पर नियुक्तियां जल्द हो, इसके लिए आज कार्यकारिणी बैठक में सभी ने मॉनिटरिंग कमेटी के नेतृत्व में पांच प्रभारियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है जो बुद्धिजीवी सैल के संगठन विस्तार का कार्य तेजी से करवाने के साथ-साथ पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम करेंगे।

डॉ. चौटाला ने कहा कि मॉनिटरिंग कमेटी में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ. मोनिका वर्मा, प्रदेश संगठन सचिव मनजीत खासा व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. आरआर मलिक को शामिल किया है और इनके नेतृत्व में इस सैल के पांच वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कई जिलों की कमान देखते हुए बतौर प्रभारी अपनी भूमिका निभाएंगे। इनमें सहदेव यादव को हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद का प्रभारी बनाया है। अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र में डॉ. रणपाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। प्रो. एसएस अहलावत को रोहतक, झज्जर गुरुग्राम, दादरी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पूर्व निदेशक एनसीआरटी श्रीमती निर्मल लाठर को सोनीपत, पानीपत, जींद और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष देवेंद्र सोरोत को फरीदाबाद पलवल, नूंह का प्रभारी बनाया गया है।

Tags

Next Story