जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला बोले : "न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी"

चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर जननायक जनता नेता दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने कहा है कि 9 दिसंबर को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होने वाली छठे दौर की बैठक के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार सबकी राय लेकर किसानों के हित में अच्छा फैसला लेगी।
जजपा के सभी 10 विधायक और पूरी पार्टी किसानों के साथ है। राज्य के सभी 90 विधायक, केंद्र सरकार, खापें, 36 बिरादरी, सर्व समाज के लोग किसानों के साथ हैं, सभी चाहते है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान हो। सोमवार को चंडीगढ़ इनसो केंद्रीय कार्यालय पर मीडिया से बातचीत की।
दिग्विजय ने पत्रकारों के खाप संबंधित सवालों में कहा कि किसान और खाप दोनों जेजेपी (Jjp) के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि खाप के फैसले सबसे ऊपर होते है, क्योंकि खाप समाजिक सिस्टम का न्यायिक रूप होती है।
उन्होंने कहा कि हम खाप के फैसले का सम्मान करते है अगर वे कोई भी फैसला सुनाती है तो उसे हम सिर झुकाकर स्वीकार करते है। जजपा नेता ने कहा कि खाप में दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका मिलता और कोई खाप उन्हें बुलाएगी तो वे हाजिर हो जाएंगे लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
नए कृषि बिलों को लेकर किसानों की शंकाओं और मांगों को निरंतर केंद्र सरकार अच्छे से सुन रही है और जो-जो मांगे किसानों ने रखी उसमें बदलाव के लिए केंद्र राजी है। दिग्विजय ने कहा कि भारत अन्नदाताओं का देश है और ज्यादातर लोग किसान परिवार से जुड़े हुए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS