जजपा नेता निर्मल मलड़ी व युवती पर ब्लैकमेलिंग के आरोप

जजपा नेता निर्मल मलड़ी व युवती पर ब्लैकमेलिंग के आरोप
X
रोड़ी क्षेत्र के गांव मलड़ी निवासी गुुरप्रीत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह की शिकायत पर निर्मल सिंह (Nirmal Singh) व मोनिका शर्मा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाकर 8 लाख रुपये मांगकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। रोड़ी पुलिस थाना में जजपा नेता निर्मल सिंह मलड़ी व भिवानी की रहने वाली एक युवती के खिलाफ युवक को ब्लैकमेल (Blackmail) कर अवैध वसूली करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि निर्मल सिंह मलड़ी जजपा की टिकट पर कालांवाली विधानसभा व सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।

रोड़ी क्षेत्र के गांव मलड़ी निवासी गुुरप्रीत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह की शिकायत पर निर्मल सिंह व मोनिका शर्मा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाकर 8 लाख रुपये मांगकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयानों में मलड़ी निवासी गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) ने बताया कि निर्मल सिंह मलड़ी ने पैसों के चक्कर में भिवानी निवासी एक युवती के साथ उसके शारीरिक संबंध बनवाए।

इसके बाद युवती व निर्मल सिंह दोनों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सितंबर माह में लड़की ने मलड़ी निवासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी कि गुरप्रीत ने उसे काम का झांसा देकर सिरसा बुलाया और अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

कुछ दिन बाद कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें सामने से एक व्यक्ति कुछ पैसे और गाड़ी की डिमांड कर रहा था और कह रहा था कि वह समझौता करवा देगा। पहले 30 लाख रुपए की डिमांड की गई, लेकिन बाद में 8 लाख रुपए में समझौते की बात तय हुई। हालांकि पुलिस ने युवती के बयानों पर दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

मलड़ी गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने रात को रोड़ी थाने में एक शिकायत देकर युवती व निर्मल सिंह मलड़ी पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। जांच अधिकारी एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरप्रीत की शिकायत पर भिवानी की लड़की और निर्मल सिंह मलड़ी के खिलाफ पैसे मांगने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों ने उससे 8 लाख रुपए की मांग की है।

Tags

Next Story