हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर जजपा ने शुरू की तैयारी, बनाई यह रणनीति

चंडीगढ़। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी की तैयारियां चल रही हैं। चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा हाल ही में नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारियों ने सभी जगहों पर जाकर स्थानीय नेताओं से मजबूती से चुनाव लड़ने, उम्मीदवारों के चयन आदि के बारे में विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई और साथ ही एक रिपोर्ट भी तैयार की, जिस पर निकाय चुनावों को लेकर बनाई गई मुख्य समन्वय समिति की बैठक में मंथन किया गया।
यह बैठक जजपा के प्रदेश कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ ने की। अब समिति की आगामी बैठक 24 फरवरी को होगी। बैठक में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, शहरी स्थानीय निकाय के प्रभारी ईश्वर मान व प्रदेश अध्यक्ष रोहित गनेरीवाला, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, व्यापार सैल के अध्यक्ष सुरेश मत्तिल, सुबे सिंह बोहरा, पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
डॉ. केसी बांगड़ ने कहा कि जजपा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को मजूबती के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के लिए पार्टी द्वारा मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे। बांगड़ ने बताया कि पार्टी द्वारा सभी चुनावी शहरों में तैयारियां चल रही है। पार्टी के चुनाव प्रभारियों द्वारा हाल ही में बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें चुनाव को लेकर सभी शहरों में स्थानीय नेताओं को दिशा-निर्देश दिए गए और उनसे मजबूत उम्मीदवारों के चयन बारे रिपोर्ट ली गई। डॉ. केसी बागड़ ने कहा कि इस रिपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने भी चर्चा की है और अब पार्टी की मुख्य चुनाव समन्वय समिति 24 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक का आयोजन करेगी और चर्चा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS