आवारा पशु की चपेट में आने से जजपा शहरी प्रधान घायल, हॉस्पिटल में एडमिट

आवारा पशु की चपेट में आने से जजपा शहरी प्रधान घायल, हॉस्पिटल में एडमिट
X
अस्पताल में उपचार के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि वह रात करीब साढ़े 9 बजे अपने आफिस से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था कि अचानक एक बेसहारा पशु के मोटरसाइकिल के सामने जाने पर मोटरसाइकिल पशु से जा टकराई और उसके बाद वह मोटरसाइकिल समेत जमीन पर जा गिरे और बेहोश हो गए।

हरिभूमि न्यूज, हांसी

शहर में आवारा पशुओं की चपेट में आने से घायल होने वाले व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है शहर में पिछले एक सप्ताह के अंदर करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन आवारा पशुओं के चपेट में आने से बढ़ रही घटनाओं की जानकारी होते हुए भी जानबूझ कर अंजान बना हुआ है।

बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से बृहस्पतिवार रात को जजपा शहरी प्रधान कपिल शर्मा घायल हो गए। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उपचार हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है । अस्पताल में उपचार के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि वह रात करीब साढ़े 9 बजे अपने आफिस से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था कि अचानक एक बेसहारा पशु के मोटरसाइकिल के सामने जाने पर मोटरसाइकिल पशु से जा टकराई और उसके बाद वह मोटरसाइकिल समेत जमीन पर जा गिरे और बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने बेहोशी की हालत में ही शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किए जाने पर उसे होश आया।

कपिल शर्मा ने माना कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और आए दिन इन पशुओं से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रात के समय में तो शहर के अंदर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे नंबर 9 पर इन पशुओं का ही साम्राज्य होता है। और बहुत अधिक संख्या में गाय व सांड सड़क पर बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा करीब दो साल पूर्व शहर को आवारा पशु मुक्त शहर बनाने का अभियान चला कर शहर को आवारा पशु मुक्त कर भी दिया गया था लेकिन रात के अंधेरे में दूसरे शहरों व गांवों के लोग गाड़ियों में भर कर इन पशुओं शहर में उतार जाते हैं जिसके कारण शहर में फिर से आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से भी मांग करेंगे कि इन बेसहारा पशुओं के लिए आसपास के क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करवा कर गौशाला बनवाए और इन बेसहारा पशुओं को उसमें रखा जाए। ताकि शहर में इन पशुओं की वजह से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Tags

Next Story