JNV Last Date : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) चयन परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इस चयन परीक्षा 2023 का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का रिजल्ट जून माह में घोषित किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट navodaya.gov.in से ली जा सकती है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने दी है।
प्राचार्य ने कहा कि सत्र 2022-23 में जिला कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के स्थायी निवासी व जिला कुरुक्षेत्र में स्थित सरकारी, मान्यता प्राप्त, विशेष शिक्षा योजना विद्यालय की कक्षा 5वीं में अध्ययनरत अभ्यर्थी ही प्रवेश के पात्र होंगे। छात्र का जन्म 1 मई 2005 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य का होना चाहिए। अभ्यर्थी ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मान्यता प्राप्त, सरकारी विद्यालय, विशेष शिक्षा योजना विद्यालय से कक्षा 3, 4 व 5 में पूरे सत्र अध्ययन किया हो और वह उस कक्षा में उतीर्ण हो। अभ्यर्थी द्वारा केवल 2022-23 के शिक्षा सत्र में ही कक्षा 5 उतीर्ण की हुई होनी चाहिए।
साइट पर टेक्निकल प्रॉब्लम
अंतिम तिथि पास आने की वजह से साइट पर कई तरह की टेक्निकल प्रॉब्लम भी देखने को मिल रही है। दरअसल, जो अभिभावक अपने बच्चों का नवोदय विद्यालय में दाखिला करवाना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में काफी परेशानी हो रही है। किसी को विद्यालय की वेबसाइट (Navodaya Vidyalaya Website) खोलने में समस्या हो रही है, तो कोई फॉर्म को सबमिट नहीं कर पा रहा। यहां तक की कोई तो साइट तक ही नहीं पहुंच पा रहा। इन्हीं टेक्निकल समस्याओं को लेकर माता-पिता ने काफी परेशान हैं और उन्होंने ट्विटर पर भी हल्ला मचा रहा है। माता-पिता ने जेएनवी (JNVs) से इस मामले को जल्द से जल्द समाधान करने का अनुरोध किया है, क्योंकि अंतिम तिथि नजदीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS