बेरोजगारों के लिए Good News : हरियाणा में बंपर भर्तियों की तैयारी, 2023 में नौकरियां ही नौकरियां

बेरोजगारों के लिए Good News : हरियाणा में बंपर भर्तियों की तैयारी, 2023 में नौकरियां ही नौकरियां
X
हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मनोहर सरकार नए साल 2023 में रोजगार का तोहफा देने जा रही है, क्योंकि सरकार की ओऱ से दोनों ही भर्ती आयोगों को भर्ती की प्रक्रिया तेज करने को कहा है।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मनोहर सरकार नए साल 2023 में रोजगार का तोहफा देने जा रही है, क्योंकि सरकार की ओऱ से दोनों ही भर्ती आयोगों को भर्ती की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। इसके अलावा जो पीजीटी और टीजीटी के पद विज्ञापित कर वापस लिए गए थे, उनको एक बार फिर से दिया जाएगा। दोनों आयोग और हरियाणा कौशल विकास निगम ( Haryana Kaushal Vikash Nigam ) सभी को मिलकर लगभग एक लाख पदों को भरने की रणनीति बनाई गई है। कभी चुनावों की आचार संहिता, कभी कोविड,, कभी लीगल पचड़ों के कारण भर्ती में होने वाली देरी के बाद में अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ), हरियाणा लोक सेवा आय़ोग ( Haryana Public Service Commission ) और हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( Haryana Kuashal Rojgar Nigam ) तीनों ही अपने यहां पर विभिन्न श्रेणियों में रखे जाने वाले पदों की प्रक्रिया तेज करेंगे। इस तरह से नए साल में युवाओं ( बेरोजगारों ) को तोहफा देने की खास तैयारी है। वेकेंसी का इंतजार कर रहे युवाजओं के लिए राहत भरी खबर है।

एक लाख पदों को भरने की तैयारी

सूत्रों का कहना है कि सरकार इन भर्तियों के माध्यम से एक तीर से कईं निशाने साधने की तैयारी में हैं। आने वाले वर्ष 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों के ठीकक पहले सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े का मुख्य सचिव के माध्यम से ब्योरा मांगा था। लगभग एक लाख पदों को भरने की पूरी रणनीति तैयार है। बताया गया है कि पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम और राज्य लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरने की खास तैयारी है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2023 में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इस क्रम में हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने पांच भर्तियां निकाल दी गई हैं। जिसमें आयुष योग सहायक, चपरासी, कार्यालय सहायक, मल्टी स्किल वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल किए गए हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 15 दिसंबर और शेष चार श्रेणियों के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा, इसी माह टीजीटी के स्थायी 7,441 पदों को दोबारा से विज्ञापित किया जाएगा।

सीईटी परीक्षा के आधार पर 32 हजार पद भरे जाएंगे

जानकारी के अनुसार हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 4 लाख 58 हजार 808 स्वीकृत पद थे। बीते सितंबर में सरकार ने 13 हजार 462 पदों को लेकर कटौती कर दी थी। इनमें 2 लाख 62 हजार 849 पद भरे हुए और एक लाख 82 हजार 497 पद खाली हैं, जिन पदों को भरने के लिए हरियाणा सरकार के आला अफसरों ने रणनीति तैयार की है। निगम और दोनों आयोगों को सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश भी दिया जा रहा है। खास बात यह है कि सीएम खुद चाहते हैं कि प्रक्रिया तेज हो साथ ही जिन लोगों के परिवार में एक भी नौकरी नहीं है, इस तरह के युवाओं को नौकरी मिले। सरकार का लक्ष्य है कि साल 2023 में 80 हजार अधिक पदों को भर दिया जाए। सीईटी परीक्षा के आधार पर इनमें से 32 हजार पदों को भरा जाना है। फरवरी में ग्रुप डी 22 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराने की खास तैयारी है। यह परीक्षा खास तौर पर ग्रुप डी के लिए ही होगी।

साथ ही निगम के माध्यम से टीजीटी-पीजीटी के 89 सौ पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर, एचपीपीएस ने पीजीटी के 4574 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। एडीओ के 700 पदों के साथ-साथ 3500 से अधिक कॉलेज प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। चयन आयोग ने सितंबर माह में टीजीटी के 7471 पदों को विज्ञापित किया था। पांच अक्तूबर से आवेदन मांगे गए थे और अंतिम तिथि 26 अक्तूबर थी लेकिन सरकार ने सेवा नियमों में बदलाव का हवाला देते उन पदों के विज्ञापन को वापस लिया था। जिसके बाद से शिक्षक बनने वाले युवाओं, युवतियों को भर्ती का इंतजार है। इसमें मेवात में 10 विषयों और शेष हरियाणा के लिए आठ विषयों के लिए यह भर्ती होनी है। इसके पहले सरकार ने पीजीटी की भर्ती को भी वापस ले लिया था लेकिन नवंबर में इसके लिए दोबारा हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे हैं।

एचटैट की वैधता सीमा को लेकर युवाओं में चिंता

अब 2015 में एचटेट पास अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ी थी कि कहीं भर्ती 31 दिसंबर के बाद हुई, तो उनके प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो जाएगी, जिससे हजारों युवा चिंतित हैं। जो लगातार शिक्षा मंत्री और आला अफसरों से संपर्क साध रहे हैं। इस बारे में अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनका प्रयास है कि भर्ती इसी माह विज्ञापित की जाए।

Tags

Next Story