5 फरवरी से चलेगी जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल सुपरफास्ट, जानें कहां-कहां होगा ठहराव

5 फरवरी से चलेगी जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल सुपरफास्ट, जानें कहां-कहां होगा ठहराव
X
5 से अगले आदेश तक जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एवं श्रीगंगानगर-रेवाड़ी वाया हिसार, भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : सतनाली मंडी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 5 फरवरी से अगले आदेश तक जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एवं श्रीगंगानगर-रेवाड़ी वाया हिसार, भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस गाडि़यों का संचालन शुरू किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दो जोड़ी स्पेशल गाडि़यों का संचालन शुरू किया जा रहा हैं, जो पूर्णतया आरक्षित रहेंगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 10:55 बजे रवाना होकर 22:10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 7:05 बजे रवाना होकर 18:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह गाड़ी मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुडगांव, दिल्ली कैंट व दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से 1:45 बजे रवाना होकर 12:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04733 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक रेवाड़ी से 12:50 बजे रवाना होकर 23:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में फतोही, हिंदुमलकोट, पंजकोसी, अबोहर, पक्की, मलोट, गिदरबाह, बुलाना, बठिण्डा, घाडीबागी, शेरगढ़, मनवाला, कोटभक्तू, बानगी, निहालसिंह रामा, रतनगढ़, कनकवाल, कानावाली, सुखचैन, बारागुड़ा, सिरसा, बाजेकन, सुचानकोटली, जोधका, डींग, महुवाला, भट्टू, खाबरा कलां, मंडी आदमपुर, जेखोड़ खेड़ा, न्यूलिकलां, हिसार, सतरोड, मयार, हांसी, औरंगनगर, जिताखेड़ा, भवानी खेड़ा, सुई, भिवानी, मनहेरू, चरखी दादरी, पटुवास, महेराना, झाडली, सुधराना, कोसली, नांगल पठानी, जाटूसाना व किशनगढ़ बालावास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



Tags

Next Story