एनआईए तथा पुलिस की संयुक्त टीमों ने सिरसा जिला में 5 स्थानों पर छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की

हरिभूमि न्यूज़ सिरसा। एनआईए और जिला पुलिस की संयुक्त टीमे महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधिक तथा आंतकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ जिला में बीती रात से लगातार संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि एनआईए टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जिला पुलिस की 5 टीमें उनके साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि एनआईए तथा जिला की संयुक्त पुलिस टीमों ने अब तक कालांवली , डबवाली तथा मल्लेका तथा तख्त मल क्षेत्र सहित करीब 5 स्थानों पर संयुक्त छापेमारी कर कई संदिग्ध किस्म के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अपराधिक तथा आंतकी गतिविधि में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन की ओर से जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करें और अगर कहीं संदिग्ध गतिविधि सामने आती है तो संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS