जींद : सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत, एक घायल

जींद : सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत, एक घायल
X
सफीदों के जींद बाईपास पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक (Bike) को टक्कर मार दी। जिसमें सुशील की मौके पर ही मौत(Death) हो गई। जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मेरठ यूपी में अखबार का संपादक था, जबकि घायल भी उसी समाचार पत्र का पत्रकार था। शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज :सफीदों

सफीदों के जींद रोड बाईपास पर तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल(Injured) हो गया। जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मृतक मेरठ यूपी में अखबार का संपादक था, जबकि घायल भी उसी समाचार पत्र का पत्रकार था। शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ यूपी निवासी सुशील (46) तथा मनोज (45) बुधवार को बाइक पर सवार होकर मेरठ से जींद की तरफ आ रहे थे। जब वे सफीदों के जींद बाईपास पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घायल मनोज को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मृतक सुशील यूपी मेरठ के अखबार में संपादक था, जबकि मनोज उसी अखबार में पत्रकार था। घटना की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दे दी है।

शहर थाना सफीदों प्रभारी देवीलाल ने बताया कि दोनों बाइक सवार पानीपत की तरफ से जींद की तरफ जा रहे थे। उसी समय हादसा हो गया, मृतक मेरठ यूपी में अखबार का संपादक बताया जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story