महंगा हुआ हरियाणा से चंडीगढ़ का सफर, जीरकपुर में बसों का प्रवेश बंद, जानें कितना बढ़ा किराया

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
हरियाणा से चंडीगढ़ ( Haryana to Chandigarh ) की यात्रा करना अब प्रदेश के लोगों को महंगा पड़ेगा। चंडीगढ़ जाने वाली सवारियों को अब 15 रुपये अधिक किराया देना पड़ेगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़-जीरकपुर बार्डर पर बनाए जा रहे आरओबी के कारण ट्रिब्यून चौक से आवागमन बंद कर हरियाणा से चंडीगढ़ के बीच आगवामन करने वाली रोडवेज बसों का स्टेरिंग ट्रांसपोर्ट चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, पुराना पंचकूला, पंजाब बार्डर जीरकपुर से संचालन कर दिया है।
परिवहन निदेशालय ( Directorate of Transport ) ने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों ( Roadways General Managers ) को पत्र जारी कर वाया अंबाला चंडीगढ़ आवागमन करने वाली बसों का संचालन नए मार्ग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय ने अपने पत्र में नए मार्ग से संचालन में 11 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी का हवाला देते हुए यात्रियों से 15 रुपए अतिरिक्त किराया लेने के भी निर्देश दिए हैं जिससे अब हरियाणा से चंढीगढ़ आगवामन करने वाले को 15 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा। बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा रोडवेज विभाग दोबारा टोल शुरू करने का हवाला देते हुए कई रूट पर बसों का किराया बढ़ा चुका है। अब चंडीगढ़ जाने के लिए भी 15 रुपये अधिक किराया देना पड़ेगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS