मातम में बदली घर जाने की खुशी : ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार पंजाब के दो किसानों की मौत, कई घायल

मातम में बदली घर जाने की खुशी : ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार पंजाब के दो किसानों की मौत, कई घायल
X
टीकरी बॉर्डर से आंदोलन स्थगित कर घर लौट रहे पंजाब के किसानों के साथ नेशनल हाइवे-9 पर गांव ढंडूर के पास हादसा हो गया।

हिसार। टीकरी बॉर्डर से आंदोलन स्थगित कर घर लौट रहे पंजाब के किसानों के साथ नेशनल हाइवे-9 पर गांव ढंडूर के पास हादसा हो गया। हादसे में दो किसानों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक की घायल हो गए। किसानों के हुए इस हादसे से जीत के जश्न में खलल पड़ा गया। सूचना मिलने पर पुलिस व किसान नेता घटनास्थल पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार सरकार से समझौते के बाद आंदोलन खत्म करके पंजाब के किसानों का एक जत्था वापस प्रदेश लौटा रहा था। शनिवार की सुबह ट्रेक्टर में सवार किसानों का जत्था गांव ढंडूर के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारी। इससे ट्रॉली पलट गई। असंतुलित नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर लगी ग्रिल से टकरा गया। हादसे में मुक्तसर साहिब के किसान 38 वर्षीय सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान अजयप्रीत, दारा सिंह व गोगा को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान 38 वर्षीय अजयप्रीत की मौत हो गई। मुक्तसर जिले के आशाबुट्टर वासी मोगा सिंह के अनुसार वे सभी रात को टिकरी बॉर्डर से चले थे। ट्रैक्टर के पीछे उन्होंने 2 ट्रॉलियां जोड़ी थीं। जिनमें उनका सामान था। पीछे से ट्रक की टक्कर से पीछे वाले ट्रॉली का एक्सल टूट गया और वह आगे वाली ट्रॉली में घुस गई। इसके चलते अगली ट्रॉली में सो रहे 8 किसान घायल हो गए।


सड़क हादसे के बाद ग्रिल में घुसा ट्रैक्टर।

सड़क हादसे के बाद ग्रिल में घुसा ट्रैक्टर।

Tags

Next Story