Fire : जुलाना BSNL एक्सचेंज में लगी आग, 52 गांवों की सेवा ठप

Jind News : जुलाना के बीएसएनएल (BSNL Exchange) एक्सचेंज में आग (Fire) लगने से एक्सचेंज में लगे उपकरण जलकर राख हो गए।आग इतनी भयानक थी की फायर ब्रिगेड(Fire Brigade) को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक्सचेंज मे लगी आग से बीएसएनएल की 52 गांव की सेवाएं ठप हो गई। विभाग मामले की जांच कर रहा है।
जुलाना की बीएसएनएल एक्सचेंज में मंगलवार देर रात अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया एक्सचेंज में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन आग नियंत्रण से बाहर होती चली गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एक्सचेंज में लगे उपकरण जलकर राख हो चुके थे। जुलाना बीएसएनएल एक्सचेंज से जुड़े 52 गांव की सेवाएं ठप हो गई।
बीएसएनएल के एसडीओ संजय रोहिल्ला ने बताया कि एक्सचेंज को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। एक्सचेंज से जुड़ी 52 गांव की सेवाएं ठप हो गई है और 17 बीएसएनएल टावरों ने काम करना बंद कर दिया है।आग के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इनेलो नेता अभय चौटाला को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS