जुलाना Police को मिली सफलता : 87 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

जुलाना Police को मिली सफलता : 87 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती बरामद
X
पुलिस नशे की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने दो युवकों से 87 किलो 800 ग्राम गांजापति बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Jind : जुलाना में पुलिस द्वारा नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने दो युवकों से 87 किलो 800 ग्राम गांजापति बरामद किया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट ( NDPS Act ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें : Sonipat, मकान के अंदर बनी मजिस्द में नमाजियों पर हमला मामले में हुई पंचायत, दोनों पक्षों में करवाई सुलह

सोमवार को जुलाना पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक गाड़ी में सवार होकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ला रहे हैं, जिसके बाद जुलाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी करते हुए गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक सफ़ेद गाड़ी में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता जोगिंदर सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष बरामद गांजापत्ति का वजन किया गया तो 87 किलो 800 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद मिला। दोनों युवकों की पहचान जुलाना निवासी मनीष और किलाजफरगढ़ निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है कि आखिरकार दोनों युवक कहा से इतनी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाए हैं और कहां पर इसे सप्लाई किया जाना था |


Tags

Next Story