5 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

5 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार
X
गांव के पूर्व सरपंच गुरलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने करनाल जिले के बालू गांव में हरिजन चैपाल के बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में पैसे की मांग की है। इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई की।

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो (State Vigilance Bureau) ने बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को पूर्व सरपंच से 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला करनाल के निसिंग में तैनात जेई अमित कुमार के रूप में हुई है।

गांव के पूर्व सरपंच गुरलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने करनाल जिले के बालू गांव में हरिजन चैपाल के बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में पैसे की मांग की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जेई को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story