हरियाणा में कच्छा-बनियान चोर गिरोह का आंतक : महंत की कोठी से 35 हजार डॉलर व 47 हजार की भारतीय करंसी चोरी

हिसार। जिले में चोर गिरोह बेखौफ होकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं। चोरी गिरोह ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम के संचालक महंत राजेश्वरानंद महाराज के सेक्टर-13 स्थित कोठी में दीवार फांद कर अंदर घुसे गए। इस दौरान चोरों ने एक कमरे से 35 हजार की डॉलर सहित करीब 47 हजार की भारतीय करंसी चोरी कर ली और वहां से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गए। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक बार फिर कच्छा-बनियान चोर गिरोह ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर हाथ में चाकू व बैग लिए नंगा पांव कोठी में घुमते दिखाई देते रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
रसोई की जाली काटकर अंदर घुसे
जानकारी के अनुसार कैमरी स्थित ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम के संचालक महंत राजेश्वरानंद महाराज की सेक्टर-13 में कोठी है। कोठी में आश्रम संचालक राजेश्वरानंद महाराज की पत्नी सुशीला, बेटा अरुण व बेटी सुकिता रहती है। सोमवार को महंत राजेश्वरानंद की तबीयत खराब थी। इस कारण उनकी पत्नी सुशीला के साथ कैमरी आश्रम में थे। घर पर उनकी बेटी सुकिता व बेटा अरुण थे। महंत राजेश्वानंद के अनुसार उनकी बेटी जिस कमरे में सोती थी, रात को उसमें नहीं सो रही थी। वह बगल एक दूसरे कमरे में सो रहे थी। कोठी में लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुसार मंगलवार की अलसुबह करीब सवां तीन बजे चोर खाली प्लाट की दीवार फांद कर घर के अंदर घुसते दिखाई देते हैं। इसके बाद एक युवक रसोई की जाली काटकर कुंडी खोलता है और 4 युवक अंदर दाखिल होते हैं। सीसीटीवी फुटेज में युवक घर की गैलरी में दिखाई देते हैं, उसके बाद वे एक कमरे में जाते हैं, जहां पर अलमारी रखी हुई थी। चोर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 35 हजार डॉलर, 47 हजार रुपये की भारतीय करंसी, जेवर, बेटी के जरूरी कागजात चुराकर ले गए।
चोरों को देख कुत्ता भौंकने लगा
आश्रम संचालक महंत राजेश्वरानंद के अनुसार उनके यहां एक पालतु कुत्ता है। कुत्ता बेटे के कमरे में सोया था। जब चोर घर घुसे तो कुत्ता भौंकने लगा। पहले तो बेटे ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब कुत्ता ने भौंकना बंद नहीं किया तो बेटे बाहर निकला तो उसने दूसरे कमरे में अलमारी खुली देखी। अलमारी में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। महंत राजेश्वरानंद ने बताया कि बेटे ने फोन कर मुझे घर में चोरी की वारदात होने की सूचना दी। वे तुरंत कोठी पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को भी दी।
फीस जमा करवाने के लिए रखे थे डॉलर
आश्रम के संचालक राजेश्वरानंद महाराज ने बताया कि उनकी बेटी सुकिता आस्ट्रेलिया में पढ़ रही है। वहां से वह अकांउट कर रही है। बेटा अरुण हिसार से लॉ कर रहा है। बेटी ने फीस जमा करवाने के लिए अलमारी में 35 हजार डॉलर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि एकदम में इतने अधिक डॉलर जमा करना संभव नहीं था, इसलिए उसने अपने दोस्तों से लेकर फीस का इंतजाम किया हुआ था। चोर बेटी की फीस चुरा कर ले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS