नारनौल में खुलेगा काडा का कार्यालय, सरकार ने दी मंजूरी

हरिभूमि न्यूज
नारनौल। 16 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) के समक्ष दौंगड़ा अहीर रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा रखी गई मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब नारनौल में काडा का सबडिवीजन बना दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंत्री ओमप्रकाश यादव (Minister Omprakash Yadav) ने दी। राज्यमंत्री ने बताया कि इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा था जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने फैसला लिया है कि काडा का सबडिवीजन नारनौल में खोला जाए।
इस संबंध में सरकार के आदेश नारनौल एसई के कार्यालय में प्राप्त हो चुके हैं। नारनौल में यह कार्यालय खुलने के बाद नहरों के कमांड एरिया का विकास और सूक्ष्म सिंचाई योजना से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट इस जिले में शुरू किए जा सकेंगे। इससे किसान स्थानीय स्तर पर अपनी स्थाई समिति बनाकर सिंचाई विभाग को निवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उसके बाद उपरांत सिंचाई विभाग कमांड एरिया के विकास एवं सूक्ष्म सिंचाई की योजनाओं को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय नारनौल में खुलने के बाद अब यहां पर सिंचाई से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बारिश की सीजन में फालतू पानी को भी यहां और ज्यादा दिन तक यहां चलाया जा सकेगा। जिससे यहां पानी का रिचार्ज हो सकेगा और किसान उसे अपनी खेती की जरूरतें पूरी कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 से कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनके कारण जलस्तर में काफी सुधार हुआ है। जो ट्यूबवेल बंद हो चुके थे वह दोबारा चालू हो गए हैं। इससे किसानों को काफी राहत मिली है तथा आने वाले समय में और भी कई प्रोजेक्ट जिले में आएंगे। जिससे किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र झिमरिया, राजु खासपुर, नगर पार्षद सरला यादव व मेजर ईश्वर यादव आदि नेे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव का नारनौल में काडा का कार्यालय खोलने पर आभार प्रकट किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS