Kaithal : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख

Kaithal : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख
X
युवक व उसकी पत्नी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दो आरोपियों ने साढ़े 15 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Kaithal : युवक व उसकी पत्नी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दो आरोपियों ने साढ़े 15 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

गांव माघो माजरी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। उनके गांव का पवन भी विदेश जाने का इच्छुक था। उनके गांव के सन्नी ने उनको 20 अगस्त 2022 को गांव धरौदी जिला जींद निवासी हरदीप सिंह और गांव झील जिला जींद निवासी सोनू से मिलवाया। आरोपियों ने कहा कि वे उसे व उसकी पत्नी को विदेश ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे। इसके लिए 25 लाख रुपए की मांग की। 26 अगस्त को आरोपियों ने कैथल बुलाकर उसकी पत्नी के दस्तावेज ले लिए। आरोपियों ने उनसे अलग-अलग समय में 15 लाख 50 हजार रुपए ले लिए और जल्द विदेश भेजने की बात कहते रहे। ऐसा करते-करते आठ महीने का समय बीत गया। जब उन्होंने विदेश नहीं जाने की कहकर आरोपी से रुपए वापस मांगे तो वह पहले टालमटौल करता रहा।

पंचायत करने पर आरोपी ने कहा कि वह पांच दिन के अंदर पैसे घर आकर वापस दे जाएगा और इस संबंध में एफिडेविट पर लिखकर दे दिया। चार जून 2023 को सुबह नौ बजे आरोपी ने फोन किया कि वह सोनू और दो व्यक्तियों को पैसे देकर भेज रहा है। क्योडक के पास होटल में जाकर अपने रुपए ले जाए। वह एफिडेविट लेकर वहां पहुंचा तो आरोपियों ने वह कागज लेकर फाड़ दिया और उसे रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी हरदीप ने दूसरे युवक को कहा कि अगर उसने रुपए मांगने की कोशिश की तो वह उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा देगा। इसके लिए उसने दो लड़कियां भी तैयार कर रखी हैं। ऐसा करके आरोपी उनके 15 लाख 50 हजार रुपए हड़प गया। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Hansi : बस नहीं रोकने पर भड़का पुलिस कर्मी, चालक व परिचालक के साथ की मारपीट

Tags

Next Story