Kaithal : स्वयं को विदेश में बैठा भांजा बताकर किसान से ठगे साढे 3 लाख

Kaithal : स्वयं को विदेश में बैठा भांजा बताकर किसान से ठगे साढे 3 लाख
X
स्वयं को विदेश में बैठा भांजा बताकर एक आरोपी ने किसान से तीन लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Kaithal : स्वयं को विदेश में बैठा भांजा बताकर एक आरोपी ने किसान से तीन लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

गांव नागल निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है। उसका भांजा कंवलजीत कनाडा में रहता है। नौ मार्च को उसके पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसका भांजा कंवलजीत बोल रहा है। वह उसके खाते में सात लाख 95 हजार रुपए भेज रहा है। ऐसा कहकर आरोपी ने उससे खाता नंबर ले लिया और उसमें रुपए जमा होने की एक रसीद भेज दी, जिस पर मनी ट्रांसफर की मोहर लगी हुई थी। उसने कहा कि ये रुपए खाता में 24 घंटे में आ जाएंगे। वह इन रुपयों में से दो लाख रुपए दिल्ली में एजेंट के पास उसके खाते में भेज दे। बाकी रुपए वह आने के बाद वापस ले लेगा।

आरोपी ने एक अन्य नंबर से कॉल की कि वह दिल्ली से एजेंट बोल रहा है। उसकी दादी बीमार है और बाहर से टीम आई है। ऐसे में वह उसके खाते में तीन लाख 50 हजार रुपए डाल दे। उसने आरोपी के दिए हुए खाते में तीन लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए। कुछ देर बाद एजेंट का फोन आया और दो लाख रुपए अन्य खाते में डालने के लिए कहा। एजेंट द्वारा बार-बार रुपए डालने के कहने पर उसने अपनी बहन से बात की। उसने कंवलजीत से बात करके बताया कि उसने कोई पैसा न तो मंगवाया है और न ही भेजा है। किसी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -Yamunanagar : विदेश में बेटे का एक्सीडेंट होने की बात कहकर व्यक्ति से ठगे लाखों रुपए





Tags

Next Story