Kaithal : अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला आरोपी काबू

Kaithal : अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला आरोपी काबू
X
गांव मुंदड़ी के दो युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट को लाखों रुपए ठगने के मामले में काबू किया गया। आरोपी की पहचान कौल निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Kaithal : गांव मुंदड़ी के दो युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट को लाखों रुपए ठगने के मामले में काबू किया गया। आरोपी की पहचान कौल निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार गांव मुंदड़ी निवासी रघबीर सिंह की शिकायत अनुसार दिसंबर 2021 में उसकी मुलाकात दूर के रिश्तेदार कौल निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू ने उसके बेटे गगनदीप व गांव की महिला कलावती के बेटे विक्रम को 32-32 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का झांसा दिया। एक दिन सोनू ने उसकी मुलाकात कौल निवासी सुबा व सुनीता के साथ करवाई। सोनू उनके घर से पासपोर्ट ले गया और 15 दिन में बच्चों को अमेरिका भेजने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने दोनों बच्चों की टिकट की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। सोनू ने दोनों लड़कों को दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने की बात कही। 16 फरवरी 2022 को दिल्ली एयरपोर्ट से गगनदीप व विक्रम को दुबई भेजा गया। एक सप्ताह बाद गगनदीप को सर्बिया भेज दिया और विक्रम को दुबई में ही रखा गया। विक्रम को सर्बिया भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए और लिए। रुपए लेकर विक्रम को भी सर्बिया भेज दिया। इसके बाद परिवारजनों ने विक्रम व गगनदीप से बातचीत की तो पता चला कि दोनों युवकों को सर्बिया की माफिया गैंग के पास छोड़ा गया है।

दोनों लड़कों को जंगल के रास्ते ग्रीस बॉर्डर तक पहुंचाया, जहां उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों को मैकेडोनिया देश के बॉर्डर के पास छोड़ दिया। सोनू ने जहाज से युवकों को अमेरिका भेजने की बात कहकर 12 लाख रुपए और ले लिए। उसके बावजूद भी दोनों युवकों को 4 महीने तक ग्रीस में ही रखा। ग्रीस में पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें डिपोर्ट कर दिया। शिकायतकर्ता अनुसार जब उन्होंने सोनू से अपने रुपए वापिस मांगे तो पहले तो सोनू पैसे देने के लारे देता रहा, लेकिन बाद में उसने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर पैसे देने से साफ मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी।। इस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में एक अन्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका गया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें - Bhupendra Hooda बोले : दलित, पिछड़े, गरीब व किसान वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती भाजपा-जजपा



Tags

Next Story