गजब की पहल : सरलदूत सेवा शुरू करने वाला पहला जिला बना कैथल, अब आवेदकों को घर द्वार पर मिलेगी 29 प्रकार की सेवाएं

गजब की पहल : सरलदूत सेवा शुरू करने वाला पहला जिला बना कैथल, अब आवेदकों को घर द्वार पर मिलेगी 29 प्रकार की सेवाएं
X
अभी शुरूआत में राजस्व, परिवहन, नगर परिषद, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग की 29 सेवाएं लोगों के घर द्वार पर पहुंचाई जाएगी। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

कैथल। सेवाओं का जज्बा और जुनून हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रेरक पहलुओं में निहित है। अतीत के झरोखों में जानने से पता चलता है कि हमारे पुरखों और पूर्वजों ने जो हमें सेवा की सीख दी है, उसी सोच को बढ़ाते हुए किसी न किसी रूप में प्रशासन भी निरंतरता में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। वीरवार को डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने जिला के नगर परिषद क्षेत्र में सरल दूत नामक सेवा की अनूठी पहल की है, जिसके तहत सरल दूत निर्धारित क्षेत्र में लोगों को 29 प्रकार की सेवाएं उनके दहलीज और दरवाजे तक उपलब्ध करवाएगा।

सेवाओं को घर द्वार तक पहुंचाने और सरलदूत पोर्टल लांच करने उपरांत संबंधित विषय को लेकर जब डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सरलदूत पोर्टल जन सेवा के लिए लांच किया है और इसका मुख्य उद्देश्य जरूरी कागजात लोगों के घर द्वार पर पहुंचाना है। अभी शुरूआत में राजस्व, परिवहन, नगर परिषद, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग की 29 सेवाएं लोगों के घर द्वार पर पहुंचाई जाएगी। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने अच्छी पहल करने का प्रयास किया है। संबंधित कागजात बनवाने के लिए प्रार्थी को मोबाइल वाट्स एप नंबर 99969-37500 या टोल फ्री नंबर 1800-180-1332 पर संपर्क करना होगा। जैसे ही प्रार्थी इन नंबरों पर सेवाओं का लाभ लेने के लिए संपर्क करेगा तो तुरंत ऑपरेटर उसका विवरण लेगा और उसके लिए टाइम निर्धारित कर लेगा। टाइम निर्धारित करने के उपरांत संबंधित व्यक्ति के घर जाकर सेवाओं के कागजात लेगा और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने उपरांत जब उसका दस्तावेज बन जाएगा तो उसके घर जाकर उसे देगा। इस व्यवस्था संबंधित व्यक्तियों को आर्थिक बचत होगी और उसे बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। साथ ही बिचौलियों से भी छुटकारा मिलेगा।

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने खुद आवेदनकर्ता के घर जाकर दिया विवाह पंजीकरण पत्र


डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने सरल दूत सेवाएं लांच करने के बाद महादेव कालोनी स्थित जसकीरत और सिमरण को घर जाकर विवाह पंजीकरण पत्र दिया। अपने घर पर खुद डीसी को देखकर नव दंपत्ति व उसके परिजन बड़े खुश नजर आए। अहम पहलू है कि संबंधित व्यक्तियों ने मंगलवार को सरलदूत पोर्टल पर आवेदन किया था और मात्र तीन दिनों में उसके घर विवाह पंजीकरण पत्र पहुंच गया।

इस तरह किया जा सकता है सरलदूत पोर्टल पर आवेदन

सरलदूत पर सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरलदूत डॉट ईकैथल डॉट इन ( http://saraldoot.ekaithal.in ) पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके साथ-साथ मोबाईल नंबर 99969-37500 या टोल फ्री नंबर 1800-180-1332 पर संपर्क किया जा सकता है। अपनी बुकिंग करवाने के लिए प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक, 10 बजे से 12 बजे तक, 12 बजे से 2 बजे तक, 2 बजे से 4 बजे तक और 4 बजे से 6 बजे तक का समय लिया जा सकता है। इस समय अवधि में आवेदनकर्ता के घर सरलदूत पहुंचेगा और जरूरी कागजात प्रार्थी से प्राप्त करेगा। सरलदूत सेवाओं का लाभ देने के लिए चाहे कितनी भी बार संबंधित व्यक्ति के घर जाए, लेकिन सरकारी फीस के अलावा मात्र एक बार ही सिर्फ 100 रुपये लेगा।

इन सेवाओं का सरलदूत के माध्यम से घर द्वार पर दिया जाएगा लाभ

सरलदूत के माध्यम से राजस्व विभाग की रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, विमुक्त जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक कमजोर वर्ग राज्य स्तर प्रमाण पत्र, वंचित अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, अल्प संख्यक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आर्थिक कमजोर वर्ग केंद्र स्तर प्रमाण पत्र, टपरीकण प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग का नया लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलवाना, स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण तथा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य वाहन दर्ज करवाना की सेवाएं दी जाएगी। इसी प्रकार नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग की जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम शामिल करना तथा विवाह पंजीकरण सेवाएं, समाज कल्याण विभाग की विधवा एवं निराश्रित महिला भत्ता, विकलांग भत्ता, बोना भत्ता, निरीश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता एवं परिवार लाभ योजना का लाभ दिया जाएगा।

Tags

Next Story