Kaithal : खुद को एक्सपोर्टर बता अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे लाखों

Kaithal : अनजान व्यक्ति पर विश्वास करके कैथल के एक व्यक्ति ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए उसे 10 लाख रुपये दे दिए। आरोपी ने न तो उसके बेटे को अमेरिका भेजा और ना ही अब वह उसके रुपये लौटा रहा। रुपये वापस मांगने पर अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज कर लिया है।
प्रताप गेट कैथल के रामपाल ने बताया कि उसे व उसके बेटे को करनाल से आते समय बस में एक व्यक्ति मिला था, जिसने अपना नाम दिल्ली निवासी सुनील बताया था। उसने बताया कि वह वाणी एक्सपोर्ट के नाम से दिल्ली झंडेवाला में खुद का काम करता है। उसने अपने आप को वाणी एक्सपोर्ट का मालिक बताया और पूछा कि आपका बेटा क्या करता है। उसने कहा कि बेटा पढ़ाई कर रहा है तो उस आदमी ने कहा कि यहां कहां नौकरी मिलती है। वह उसके बेटे को अमेरिका भेज सकता है। बेटा उसकी बातों में आ गया। सुनील ने कहा कि वह कैथल के बच्चों के पासपोर्ट और दस्तावेज लेने जा रहा है। सुनील ने उनसे भी कहा कि अगर उनका बेटा बाहर जाना चाहता है तो उसका मोबाइल नंबर ले लो। इसके बाद उसके बेटे ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया।
कैथल पहुंचने पर बस अड्डे पर सभी ने इकट्ठे चाय पी और सुनील ने कहा कि यदि उसका बेटा विशाल अमेरिका जाना चाहता है तो वह 10 लाख रुपये में वीजा दिलवा देगा। वह अगले सप्ताह दोबारा कैथल आएगा। रामपाल ने बताया कि उन्होंने बेटे विशाल के दस्तावेज और पैसे देने के लिए हां कर दी। इसके बाद सुनील कैथल आया और 4 लाख रुपये नगद ले गया। 6 लाख रुपये उन्होंने एनईएफटी के माध्यम से उसे दे दिए। उन्होंने एक सप्ताह इंतजार किया लेकिन वीजा नहीं आया। कई बार दिल्ली चक्कर काटने के बाद 15 अक्टूबर 2022 को आरोपी ने उसके बेटे का पासपोर्ट वापस कर दिया और 10 लाख रुपये के लिए 3 महीने का समय मांगा, लेकिन 3 महीने भी गुजर गए। फिर रुपये देने से साफ मना कर गया। रुपये मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। सिविल लाइन थाना के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Gurugram : शराब पीकर महिला ने किया कोर्ट रूम में हाईवोल्टेज ड्रामा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS