Kaithal : अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख की ठगी, दंपत्ति नामजद

Kaithal : अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख की ठगी, दंपत्ति नामजद
X
अमेरिका भेजने के नाम पर एक युवक से 38 लाख 40 हजार 500 की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने दंपति के खिलाफ ढांड थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Kaithal : अमेरिका भेजने के नाम पर एक युवक से 38 लाख 40 हजार 500 की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने दंपति के खिलाफ ढांड थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पबनावा गांव के कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे लक्ष्य वत्स को विदेश भेजना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत संजीव शर्मा से हुई। उसने उससे कहा कि वह उसके बेटे को अमेरिका भिजवाकर सेटल करवा देगा। बाद में संजीव शर्मा ने उसे अपनी पत्नी ममता से भी मिलवाया। वह उनकी बातों में आ गया तथा उसने अलग-अलग तिथियाें में आरोपियों को 38 लाख 40 हजार 500 रुपए दे दिए। बाद में आरोपियों ने उसे एक एयर टिकट दी जो जांच में फर्जी पाई गई। जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस देने की मांग की तो उन्होंने राशि देने से इनकार कर दिया। अपने साथ हुई ठगी को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। मामले के जांच अधिकारी एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें - ग्रुप-सी भर्ती प्रक्रिया : उम्मीदवारों से प्राथमिकता जानेगा आयोग, साफ्टवेयर तैयार

Tags

Next Story