Kaithal : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी

Kaithal : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी
X
सिविल लाइन कैथल पुलिस ने एक युवती को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर पांच लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Kaithal : सिविल लाइन कैथल पुलिस ने एक युवती को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर पांच लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मायापुरी कॉलोनी निवासी ज्योति ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। इसके लिए उसने चंडीगढ़ के नेंसी श्रुति वर्ल्ड विजा एडवाइजर के नंबर पर बातचीत की। छह फरवरी को आरोपियों ने उसे अपने कार्यालय चंडीगढ़ में बुलाया। वहां नेंसी श्रुति से मिली और उसने उसको मलिका नाम की एजेंट से मिलवाया। मलिका ने उसे कहा कि पढ़ाई का गैप है और इसका डिप्लोमा बनवाना पड़ेगा। मलिका ने इसके लिए रुपए मांगे तो उसके पिता ने मलिका की कंपनी के मालिक कुशपाल के खाते में रुपए डलवा दिए। मलिका ने ऑस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा दिलवाने का आश्वासन दिया और वीजा लगवाने की गारंटी ली। मलिका, कुशलपाल व उनकी सहयोगी अमनप्रीत ने उनसे अलग-अलग समय में लाखों रुपए ले लिए, लेकिन उसे ऑस्टेलिया नहीं भेजा। उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने करीब छह लाख रुपए तो दे दिए, लेकिन पांच लाख रुपए बकाया नहीं दे रहे। रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। ऐसा करके मलिका व अमनप्रीत व कुशपाल ने उनके साथ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rewari : नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने काबू किए 6 आरोपी

Tags

Next Story