Kaithal : स्टडी वीजा व पीटीइ करवाने के नाम पर लाखों की ठगी

Kaithal : स्टडी वीजा व पीटीइ करवाने के नाम पर लाखों की ठगी
X
स्टडी वीजा व पीटीइ करवाने के नाम पर एक युवक से 655000 की धोखाधड़ी की गई। सिविल लाइन कैथल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Kaithal : स्टडी वीजा व पीटीइ करवाने के नाम पर एक युवक से 655000 की धोखाधड़ी की गई। सिविल लाइन कैथल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

रोहित ने सिविल लाइन कैथल पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने जसवीर निवासी कुरुक्षेत्र तथा हरप्रीत निवासी सीमाचुड़ी जिला गुरदासपुर के कुरुक्षेत्र स्थित फ्लाइविंग नाम के सेंटर से पीटीइ करने व स्टडी वीजा के लिए दस्तावेज जमा कर आए थे। इसके लिए उन्होंने उससे 25000 की फीस भी ली थी। आरोपियों ने उसके दस्तावेज जमा कर लिए तथा उसको पीटीइ करवाने के लिए उसे राजस्थान के हरि गंगानगर लेकर गए जहां पर उसके पेपर दिलवाए गए। उसे वहीं पर कुछ फर्जी होने का शक हुआ। बाद में कुछ दिनों के बाद उसके मोबाइल पर पीटीई का परीक्षा परिणाम दिया, जब उसने उसके परिणाम को लेकर किसी संबंधित से बातचीत की तो पता लगा कि यह होम पीटीइ है। इस पर कनाडा का वीजा नहीं लग सकता। इसे लेकर जब वह अपने परिजनों के साथ जसवीर से मिला तो उन्होंने कहा कि देश की जिम्मेदारी लेती हैं तथा उसका कनाडा के अंदर स्टडी वीजा लग जाएगा। इस पर उन्होंने फीस के नाम पर उसे 630000 खाते में जमा करवा लिए। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी कोई फीस जमा नहीं हुई है बल्कि उनके साथ धोखाधड़ी की है। जब वह बाद में उनके सेंटर पर गए तो वहां पर ताला लगा मिला तथा जसवीर ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जसवीर तथा हरप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - फिरौती के लिए व्यापारी को बनाया बंधक : युवती ने 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, 2 लाख लेकर छोड़ा

Tags

Next Story