Kaithal के बाल कलाकार रिचा व प्रांशी की Bollywood में दस्तक

Kaithal के बाल कलाकार रिचा व प्रांशी की Bollywood में दस्तक
X
इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर व कोरियोग्राफर कैथल के लव शर्मा जिन्होंने अपने टैलेंट से क्षेत्र वह प्रदेश के युवाओं को बड़े-बड़े मंचों पर साक्षात्कार करवाया है। अब 'लव यू ड्रीम' फिल्म में अपनी कला के जौहर दिखाएंगे, लव डांस एकेडमी में तराशे बाल कलाकार रिचा भड़तिया व प्रांशी गुप्ता जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, यह दोनों बाल कलाकार जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हमेशा अव्वल रहे हैं दोनों फिल्म की मुख्य कड़ी हैं। इसके साथ अनन्या व नंदिनी भी फिल्म मैं रोल निभाएंगे।

सूरज सहारण. कैथल

"वत्स मीडिया" के बैनर तले फीचर फिल्म "लव यू ड्रीम" की शूटिंग जारी है जिसका 4 दिन का शेड्यूल कुरुक्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हुआ। फिल्म,बॉलीवुड व फैशन की दुनिया के आकर्षण से युवा वर्ग हमेशा प्रभावित हुआ है उसके लिए हर तरह का जोखिम उठाने को तैयार रहता है। फिल्म के माध्यम से फैशन की दुनिया में प्रवेश करने के लिए जहां टैलेंट का होना जरूरी है जिसमें शोहरत व पैसा दोनों है, लेकिन इस अंधी दौड़ में शोषण का होना युवक व युवतियों की खुद की जिम्मेदारी है, जिसमें युवाओं को जागृत व सजग अवस्था में होना जरूरी है। फिल्म का सफर फैशन की उन्हीं बारीकियों को लेकर चलता है जिसे पहली बार दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

फिल्म के निर्माता व निर्देशक रोशन वत्स का निर्देशन का अनुभव दूरदर्शन से लेकर सेटेलाइट चैनल तक सफल रहा है। दूरदर्शन के डीडी पंजाबी चैनल के प्रोग्राम 'पनीरी' से होता हुआ आज फीचर फिल्म "लव यू ड्रीम" तक पहुंच गया है निर्देशक रोशन वत्स ने बताया कि हमारे युवा जल्द से जल्द उपलब्धि हासिल करना चाहता है और हमारा बैनर ऐसे युवाओं को जिसमें टैलेंट है उन्हें अपने मंच पर मौका देना चाहता है। नये कलाकारों के साथ प्रयोग करना जहां जोखिम भरा होता है लेकिन कहानी, स्क्रिन प्ले, संगीत,सिनेमाटोग्राफी व फोटोग्राफी आदि अगर बड़े अनुभवी लोगों की टीम के हाथ में हो तो कामयाबी निश्चित है। रोशन वत्स हिंदी फीचर फिल्म 'लव यू ड्रीम'से बॉलीवुड में निर्माता निर्देशक के रूप में डेब्यू कर रहे हैं इससे पहले हरियाणा की धरती ने कई निमार्ता निर्देशक सुभाष घई ,सतीश कौशिक जैसे कामयाब निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं "वत्स मीडिया"भी चुनौतीपूर्ण इस कार्य को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

फिल्म की कहानी बॉलीवुड के मशहूर कहानी वह गीतकार यश भारद्वाज द्वारा लिखी गई है जिनका 'छोटा भीम' का टाइटल सॉन्ग, ऋषि कपूर की फिल्म 'चिंटू जी', पंजाबी फिल्म 'प्यार ना माने हार', 'जय हो डेमोक्रेसी', 'हॉलीडे होम टो शिलांग', वर्तमान में दूरदर्शन डीडी नेशनल पर प्रसारित सीरियल 'मुझे मैरीकॉम बनना है' आदि ढेरों प्रोजेक्ट में सफल लेखन किया है कोलकाता के साम्बो डे (डीओपी) जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में बेहतरीन फिल्मांकन किया है। संगीत निर्देशक भी कोलकाता के प्रसिद्ध संगीतकार दुर्बो भट्टाचार्य ने बंगाली, हिंदी व इंग्लिश प्रसिद्ध फिल्मों में संगीत दिया है। दुर्बो बंगाली वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के सफल संगीतकार है।

इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर व कोरियोग्राफर कैथल के लव शर्मा जिन्होंने अपने टैलेंट से क्षेत्र वह प्रदेश के युवाओं को बड़े-बड़े मंचों पर साक्षात्कार करवाया है। अब 'लव यू ड्रीम' फिल्म में अपनी कला के जौहर दिखाएंगे, लव डांस एकेडमी में तराशे बाल कलाकार रिचा भड़तिया व प्रांशी गुप्ता जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, यह दोनों बाल कलाकार जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हमेशा अव्वल रहे हैं दोनों फिल्म की मुख्य कड़ी हैं। इसके साथ अनन्या व नंदिनी भी फिल्म मैं रोल निभाएंगे।

फिल्म की फोटोग्राफी अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर मुकेश डोलिया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लघु फिल्में,डॉक्यूमेंट्री फिल्में व फोटोग्राफी से विभिन्न विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड हासिल कर हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है।

इसके अतिरिक्त वत्स मीडिया निर्मित फिल्म 'लव यू ड्रीम' में दोहरी भूमिका में शैश अष्टमी, मुख्य भूमिका में मेबल जैकब, शिरोल सिंह, रोशन वत्स, हिलाल माजिद, अनिल शर्मा, दयाला अंबरसरिया, मुकेश डोलिया, लव शर्मा, पूजा मलिक, आदिति,नेहा इंशा,रूहानिका,सरोज,मीनू इंशा व रंजना फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग प्रिया सिंह ने कलमबद किया है। व निशा द्विवेदी ने टाइटल सॉन्ग में अपनी मधुर आवाज दी है। फिल्म का आगामी शूटिंग शेड्यूल चंडीगढ़,श्रीनगर व देश के अन्य भागों में जल्द शूट होगा।


Tags

Next Story