Kaithal : 50 लाख की स्मैक के साथ सीआईए टीम ने पकड़ा आरोपी

- आरोपी से 1.20 किलोग्राम स्मैक की बरामद
- आरोपी को अदालत ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा
Kaithal : सीआईए टीम कैथल ने नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी से करीब 50 लाख रुपए की स्मैक के साथ काबू किया। पुलिस ने आरोपी से 1 किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत सिंह, एचसी जसमेर सिंह, ईएचसी लखविंद्र सिंह, सिपाही संदीप कुमार व ईएचसी बलविंद्र की टीम दोपहर की पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस लाइन के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि श्यामलाल निवासी बलयो का मोहल्ला उदयपुर थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करता है और आज कैथल में स्मैक की सप्लाई करने के लिए आया हुआ है। इस समय बस स्टैंड कैथल के पार्किंग वाले गेट के पास खड़ा है। अगर वहां पर तुरंत रेड की जाए तो श्यामलाल को काफी मात्रा में मादक पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है । सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर रेड करके श्यामलाल को काबू किया गया।
पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार कैथल आशीष कुमार के समक्ष संदिग्ध श्यामलाल की तलाशी ली तो श्यामलाल के कब्जे से एक पिट्ठू बैग मिला, जिसमें एक पॉलिथीन से 1 किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस मामले में थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया। एएसआई प्रदीप कुमार ने आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी श्यामलाल राजस्थान से उक्त नशीला पदार्थ लेकर आया था और उसने जिला कुरुक्षेत्र के शाहबाद इलाका में सप्लाई करना था। अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान में डोडा पोस्त तस्करी का एक मामला दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी काे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
यह भी पढ़ें -Bahadurgarh : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मानसिक रूप से थी परेशान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS