Kaithal : सीएम फ्लाइंग ने गांव बड़सीकरी कला के राशन डिपो पर मारा छापा

- स्टॉक में 400 किलोग्राम चीनी अधिक तथा 500 किलोग्राम गेहूं पाया कम
- डीपू धारक के खिलाफ किया मामला दर्ज, गिरफ्तार
Kaithal : गांव बड़सीकरी कला में सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने राशन डिपो पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान स्टॉक में 400 किलोग्राम चीनी अधिक व 500 किलोग्राम गेहूं कम पाया गया। डिपो धारक विनोद कुमार के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया।
सीएम फ्लाइंग से एसआई बलजिंदर सिंह एएसआई खुशीराम व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर सुभाष द्वारा गांव बड़सीकरी कला स्थित डिपो की चेकिंग की गई। जांच टीम ने बताया कि राशन डिपो पर मौजूद चैकिंग मशीन के मुताबिक गेहूं एनएफएसए 64.58 क्विंटल व पीएम का गेहूं 313 किलोग्राम व चीनी 176 किलोग्राम मिली। फिर टीम द्वारा स्टॉक में मौजूद गेहूं चीनी के कट्टों की गिनती की गई तो वहां 200 कट्टे गेहूं व साढे 11 कट्टे चीनी के मौके पर मिले। जबकि डिपो धारक विनोद द्वारा 24 मई को जून माह का राशन 7196 किलोग्राम आना बताया गया है । पूरी जांच प्रक्रिया के दौरान स्टॉक में चीनी 400 किलोग्राम ज्यादा व गेहूं 500 किलो ग्राम कम पाई गई। थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि गांव क्लासर निवासी डिपो धारक विनोद कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Rewari : मां-बेटे ने रेलवे में नौकरी के नाम पर लगाया 19.50 लाख का चूना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS