कैथल में हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर, चालक और सवारी घायल

कैथल में हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर, चालक और सवारी घायल
X
करनाल डिपो की बस करनाल से सिरसा जा रही थी। जब बस पूंडरी से कैथल की तरफ पहुंची तो सत्संग घर के पास पेट्रोल पंप में से एक प्राइवेट बस कैथल जाने के लिए निकल रही थी।

हरियाणा के कैथल जिले में पूंडरी से कैथल रोड पर सत्संग भवन के पास हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। इसमें हरियाणा रोडवेज के चालक को चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। करनाल डिपो की बस एचआर 45-6987 करनाल से सिरसा जा रही थी। जब बस पूंडरी से कैथल की तरफ लगभग 2 किलोमीटर पहुंची तो सत्संग घर के पास पेट्रोल पंप में से एक प्राइवेट बस कैथल जाने के लिए निकल रही थी।

प्राइवेट बस लगभग आधी पंप से सड़क पर आ चुकी थी, उधर रोडवेज की बस अपनी स्पीड में आ रही थी और प्राइवेट बस की पिछली साइड जा टकराई। इसमें रोडवेज बस का चालक राजकुमार व एक अन्य आगे बैठी सवारी को गुम चोटें आई है। उन्हें कैथल सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। इस टक्कर में रोडवेज की बस में बैठी सवारियां बाल-बाल बच गई, जबकि प्राइवेट बस में कोई सवारी नहीं थी। रोडवेज की बस का अगला हिस्सा व प्राइवेट बस का साइड का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

Tags

Next Story