Kaithal : शोभा यात्रा में शामिल 4 साल के बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम

Kaithal : महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गांव हाबड़ी में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान एक चार साल के बच्चे की ट्राली से गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर हाबड़ी निवासी बीरबल वाल्मीकि के तीन बच्चे एक ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे थे। शोभा यात्रा गांव की गलियों से निकल रही थी तो अचानक उसके तीनों बच्चे ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। इस दुर्घटना में सबसे छोटे बेटे हरमन की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई और दूसरे बच्चों को भी चोट आई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया और बच्चे के अभिभावकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना का जिसे भी पता चल रहा है, उसकी आंखें नम हो गई। इस बारे में पूंडरी थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हाबड़ी में शोभा यात्रा के दौरान तीन बच्चे ट्रैक्टर ट्राली से गिर गए। जब वह मौके पर पहुंचे तो चार साल के हरमन की मौत हो चुकी थी और दो अन्य बच्चे घायल अवस्था में थे। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Gurugram : पुराने विवाद को सुलझाने के दौरान हुई झड़प में मारी गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS