Kaithal : पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने लगाया जाम, हत्या के दोषियों को बचाने का लगाया आरोप

Kaithal : पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने लगाया जाम, हत्या के दोषियों को बचाने का लगाया आरोप
X
फतेहपुर में दो दिन पहले बेरहमी से चाकू गोदकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने पूंडरी में जाम लगाया। मौके पर पहुंचे डीएसपी रविंद्र सांगवान ने परिजनों को समझाया, जिसके बाद जाम खोला गया।

Kaithal : फतेहपुर में दो दिन पहले बेरहमी से चाकू गोदकर की गई युवक की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने पूंडरी में जाम लगाया। लगभग 35 मिनट के बाद डीएसपी रविंद्र सांगवान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, तब परिजनों ने जाम खोला। परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो दोबारा जाम लगाने पर विवश हो जाएंगे।

निष्पक्ष जांच और सभी दोषियों के पकड़े जाने को लेकर मृतक राकेश कुमार के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ पूंडरी थाने में पहुंचे और वहां पर थाना एसएचओ के इंतजार में घंटों बैठे रहे। एसएचओ के इसी मामले में हत्यारे साधू प्रदीप को न्यायालय में पेश करने के लिए कैथल में होने से परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने थाने में बाहर निकलकर गिरधर लाल अहलुवालिया चौक पर दोपहर 1.20 बजे कैथल-करनाल रोड पर जाम लगा दिया। मृतक के चाचा सतपाल व मां सावित्री देवी का आरोप था कि पुलिस इस मामले में असली हत्यारोपियों को बचाने में लगी हुई है और अकेले डेरे के साधू को मुजरिम बनाया जा रहा है। पुलिस ने एफआरआई में जो दर्शाया है, वह सच्चाई से परे है।

एफआरआई में दर्शाया गया कि उसके चाचा सतपाल ने साधू को चाकू के वार करते देखा, जबकि उसे रात के लगभग 11 बजे किसी अन्य ने सूचना दी थी। पुलिस ने अपनी तरफ से ही कहानी बनाकर एफआरआई दर्ज कर दी और उसे ये कहकर कि राकेश का पोस्टमार्टम किया जाना है, साइन करवा लिए। उन्होंने डेरे के साधू के अलावा पुलिस को चार-पांच अन्य नाम दिए थे, लेकिन पुलिस ने एफआआई में उनके नाम दर्ज ही नहीं किए, जबकि साधू अकेले राकेश की हत्या नहीं कर सकता। परिजनों द्वारा चौक जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि उन्हें जैसे ही जाम लगाने की सूचना मिली, वे मौके पर तुरंत पहुंच गए थे। उन्होंने परिजनों से बात की और समझाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी मिलेंगे, उनका नाम भी एफआरआई में शामिल किया जाएगा।


यह भी पढ़ें - Kaithal : आरकेएसडी कॉलेज में दो गुट भिड़े, लाठी व चाकूओं से किया हमला

Tags

Next Story