Kaithal : ऑस्ट्रेलिया में बैठा भानजा बनकर लाखों की ठगी

Kaithal : ऑस्ट्रेलिया में बैठा भानजा बनकर लाखों की ठगी
X
ऑस्ट्रेलिया में बैठा भानजा बनकर अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति से सात लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत साइबर थाना में दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Kaithal : ऑस्ट्रेलिया में बैठा भानजा बनकर अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति से सात लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने ठगी (cheating) की शिकायत साइबर थाना में दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव हरसौला के विजेंद्र कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई और कहा कि उसे पहचाना नहीं। इस पर उसने नहीं में जवाब दिया। बाद में फोन करने वाले ने कहा कि वह उसका भानजा सुखचैन उर्फ चैनी बोल रहा है जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है और उसके खाते में 26000 डॉलर डाल रहा है। साथ ही कहा कि ये बात किसी को बतानी नहीं है। उसके बैंक का खाता व अन्य डिटेल ले ली। कुछ देर बाद उसके पास फोन आया, जिसने कहा कि वह एचडीएफसी हेडक्वार्टर मुंबई से बात कर रहा है। आपके खाते में 26000 डॉलर, जिनके 14 लाख 73 हजार 100 रुपये बनते हैं, उनका टैक्स 17100 रुपये बनाता है।

ये टैक्स काटकर आपके खाते में 14 लाख 53 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं। ये रुपये सोमवार को प्रयोग कर सकते हैं। उसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर अज्ञात आरोपी ने उससे सात लाख रुपये विभिन्न माध्यमों से ट्रांसफर करवा लिए। 26 फरवरी को उसके पास फिर व्हाट्सएप कॉल आई और कहा कि तीन लाख 60 हजार रुपये की जरूरत है। उसने पहले वीडियो कॉल करने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि वह दो घंटे बाद बात करेगा। बाद में उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब उसने अपने भानजे से रुपयों बारे बात की तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उसने तुरंत साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Mahendragarh : 152-डी पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक ट्रक में लगी भीषण आग

Tags

Next Story