Kaithal : बिजली निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी

Kaithal : बिजली निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी
X
एक युवक से बिजली निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने आरोपी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शहर थाना में युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Kaithal : एक बेरोजगार युवक से बिजली निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने आरोपी की शिकायत पुलिस (Police) को दी। पुलिस ने शहर थाना में युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जींद के गांव मोहल खेड़ा निवासी सचिन ने बताया कि वह इस समय डोगरा गेट कैथल में रह रहा है। जुलाई- 2021 में उसकी जान-पहचान राधा स्वामी कॉलोनी निवासी इंद्रजीत से हुई। उसका व आरोपी का आपस में घर तक आना-जाना हो गया। इंद्रजीत ने उसे कहा कि उसकी जान-पहचान बड़े अधिकारियों व मंत्रियों के साथ है और वह उसको किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इंद्रजीत ने कहा कि आजकल बिना पैसे लिए दिए कोई कार्य नहीं होता। वह उसको बिजली निगम में क्लर्क के पद पर लगवा देगा। इसके लिए छह लाख रुपए लगेंगे।

दो दिन बाद पैसो का इंतजाम करके चार लाख रुपए उसके घर पर दे दिए। कुछ समय बाद बाकि पैसे 50 हजार रुपए चैक व कुछ पैसे पिता के खाते से 23 अगस्त को उसके खाते में डलवाए। इसके कुछ दिन बाद उसने अपने मकान पर बुलाया और कहा कि मिठाई बांट दो, आपकी नौकरी बिजली निगम में लग गई है और उसे बिजली निगम का नियुक्ति पत्र दे दिया। जब इस पत्र के बारे में कई जगह पता किया तो वह फर्जी निकला। बाद में आरोपी से रुपए मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : शादी के 8 माह बाद हुआ बच्चा, पति ने अपनाने से किया इंकार







Tags

Next Story