Kaithal : लड़की को वीडियो व वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग कर किया ब्लैकमेल

Kaithal : लड़की को वीडियो व वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग कर किया ब्लैकमेल
X
  • उलाहना देने गई तो आरोपी की मां ने की मारपीट, मां-बेटा के खिलाफ केस दर्ज
  • पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही प्रयास

Kaithal : शहर की एक कॉलोनी में एक युवक ने पास रहने वाली एक लड़की को वीडियो व वॉयस कॉल करके उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। बाद में आरोपी उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और रुपए मांगने लगा। युवती जब आरोपी की मां को इस बाबत उलाहना देने गई तो लड़के की मां ने भी उस लड़की से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मां-बेटा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि शहर का ही एक युवक उसकी बेटी का जानकार है। वह उसकी बेटी के साथ मोबाइल पर बातचीत करता था। आरोपी ने उसे वीडियो व सामान्य कॉल करके उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। उसके बाद आरोपी उसकी लड़की की वीडियो व कॉल को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उससे छेड़खानी करने लगा और रुपए की मांग करने लगा। जब पीड़ित लड़की उलाहना देने के लिए लड़के की मां के पास गई तो उसने भी लड़की के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। सिटी थाना एसएचओ बीरसिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक व उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : नाबालिग छात्रा को जबरदस्ती उठाया, किया दुष्कर्म

Tags

Next Story