Kaithal : होटल के रसोइए ने बाथरूम में गला काटकर की आत्महत्या

Kaithal : होटल के रसोइए ने बाथरूम में गला काटकर की आत्महत्या
X
पंजाबी तड़का होटल के रसोइए गिरीश चंद्र ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे होटल के बाथरूम में चाकू से गला काट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के मामा आनंद के बयान पर कार्रवाई की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Kaithal : ढांड रोड स्थित पंजाबी तड़का होटल के रसोइए गिरीश चंद्र ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे होटल के बाथरूम में चाकू से गला काट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के मामा आनंद के बयान पर कार्रवाई की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गिरीश के रिश्तेदार बसंत राम ने बताया कि गिरीश करीब एक महीना पहले अपने घर उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा गांव पनुवानौला से आया था। तभी से वह कुछ परेशान था। वह करीब आठ साल से होटल में काम कर रहा था और होटल में ही रहता था। शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे नहाने के लिए होटल के ऊपर वाले बाथरूम में गया था। कुछ देर बाद मृतक का चाचा जीवन बाथरूम में गया तो दरवाजे के नीचे से खून निकल रहा था। दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था। उसने नीचे से दूसरे लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। वहां देखा तो गला कटने से गिरीश की मौत हो चुकी थी। उसी समय पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी।

सीन आफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। शव को नागरिक अस्पताल में लेकर गए। बसंत ने बताया कि गिरीश हंसमुख था, लेकिन जब से गांव से आया था उदास रहता था। उन्होंने कई बार उससे परेशानी का कारण पूछने का प्रयास किया, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था। गिरीश के पास तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी आठ साल की दिव्या है, उससे छोटी प्रिया और सबसे छोटी मानसी है। जांच अधिकारी एसआइ धर्मपाल ने बताया कि मृतक गिरीश चंद्र के मामा आनंद के बयान पर कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया था।

यह भी पढ़ें - Gurugram : पीछा करने पर गौतस्करों ने किया पथराव, चलती गाड़ी से गायों को फेंका

Tags

Next Story