Kaithal : परिवार को यूके भिजवाने के नाम पर 40 लाख ठगे, थमाए फर्जी दस्तावेज

Kaithal : परिवार को यूके भिजवाने के नाम पर 40 लाख ठगे, थमाए फर्जी दस्तावेज
X
एक दंपत्ति व उसके बच्चे को इंग्लैंड भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Kaithal : सिविल लाइन कैथल पुलिस ने एक दंपत्ति व उसके बच्चे को इंग्लैंड भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जींद रोड कैथल के दलबीर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह एक कार्यक्रम में रोहतक विकास से मिला था। विकास ने उसे कहा कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है वह उसकी बातों में आ गया तथा उसने अपनी रिश्तेदार संदीप को एक समारोह में उनसे मिलाया। आरोपी विकास तथा उसकी पत्नी मोनिका ने उनसे कहा कि वह उन्हें इंग्लैंड भेज देंगे तथा इसके लिए 15 लाख रुपए पहले देने होंगे तथा बाकी बाद में देने होंगे। वह उनकी बातों में आ गए तथा उन्हें 15 लख रुपए दे दिए बाद में आरोपियों ने उन्हें कुछ दस्तावेज देकर इंग्लैंड भेज दिया।

जैसे ही वह एयरपोर्ट पर गए तो संबंधित कंपनी के दस्तावेज न होने के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर बंदी बना लिया गया बाद में कुछ राशि लेते हुए उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। इस प्रकार आरोपियों ने अलग-अलग तिथियां में उनसे करीब 40 लाख रुपए की राशि ले ली। वहां पर डेढ़ माह रहने के बाद जब उन्हें कार्य नहीं मिला तो वह वापस भारत लौट आए। आरोपियों से राशि वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने राशि देने से स्पष्ट इंकार कर दिया। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Road accident: सोहना पलवल मार्ग पर कार ऑटो की भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौत, 12 घायल

Tags

Next Story