कैथल : दूसरी शादी में अड़चन बन रही थी बड़ी बेटी, गला दबाकर मां ने ही की हत्या

हरिभूमि न्यूज. कैथल।
थाना तितरम पुलिस ने गांव काकौत में दो वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या (Killing the girl) के मामले में वांछित मृतका की मां को झारखंड में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ के लिए हासिल किए गए एक दिन के पुलिस रिमांड दौरान खुलासा हुआ कि गिरफ्तार की गई महिला का भाई भी वारदात में लिप्त है, जिसे तितरम पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपी 5 जुलाई को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से महिला आरोपी को न्यायालय (Court) के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जबकि दूसरे आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरेंद्र उर्फ गोकल वासी काकौत की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार उसकी शादी 5 वर्ष पुर्व राजकुमारी उर्फ रानी वासी गांव कोटिला जिला पालुम झारखंड के साथ हुई थी, जिससे उसे एक 2 वर्षीय पुत्री मन्नत व एक 4 माह की पुत्री आरती है। 19 जून की रात को मासूम मन्नत से दूध बिखरने उपरांत फर्श की सफाई करने को लेकर दंपत्ती में काफी झगड़ा हुआ।
अगली सुबह करीब 3 बजे जब सुरेंद्र की आंख खुली तो उसकी पत्नी कमरे से गायब मिली, जिसकी आसपास क्षेत्र में काफी तलाश की गई, परंतु उसका कोई सुराग नहीं चला। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कमरे में सोई हुई मन्नत मृत अवस्था में पड़ी थी, जिसके उपर चुन्नी डली हुई थी। गोकल के ब्यानानुसार उसकी लडकी मन्नत की हत्या करके उसकी पत्नी 4 माह की पुत्री को अपने साथ लेकर फरार हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक तितरम सबइंस्पेक्टर राजकुमार, एएसआई अजमेर सिंह व महिला सिपाही रेणुबाला की टीम द्वारा आरोपी राजकुमारी उर्फ रानी निवासी गांव कोटिला को गांव के नजदीकी शहर हरीहरगंज से उस समय काबू कर लिया गया, जब वह किसी कार्य से बैंक में आई थी। दसवी कक्षा तक पढ़ी आरोपित महिला ने कबूला कि उसका पति शराब पीने का आदी है, जो वजह-बेवजह उसके साथ मारपीट करता रहता था।
जिसके बारे में उसने अपने भाई अशोक को सारी बातें बता दी थी, जिसने आश्वान दिया था कि वह उसे यहां से लेजाकर उसकी शादी कहीं ओर करवा देगा। वारदात की रात उसका भाई अशोक रात्री करीब 2 बजे एक गाड़ी लेकर गांव काकौत आया, जिसने अपनी बहन को कहा कि अपनी बड़ी लडकी का मुंह दबाकर मार दे, क्योंकि दो लड़की होने कारण शादी में दिक्कत आएगी। राजकुमारी ने वारदात को अंजाम दिया तथा अपने भाई के साथ दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने उपरांत अपने गांव चली गई।
तितरम पुलिस द्वारा आरोपी अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी 5 जुलाई को अदालत में पेश कर दिये गए, जहां से महिला आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जबकि दूसरे आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS