जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की 31 अक्टूबर अंतिम तिथि

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की 31 अक्टूबर अंतिम तिथि
X
जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतू ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। इच्छुक विद्यार्थी 31 तक आवेदन कर सकते हैं।

Kaithal : जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतू ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। पात्र विद्यार्थी 31 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य सुचिता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2024 को होगा। कक्षा 9वीं के लिए विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जहां जनवि संचालित हैं, वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। अभ्यार्थी का जन्म 1.5.2009 से 31.7.2011 के बीच होना चाहिए। कक्षा 11वीं के लिए विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए। जहां जनवि संचालित हैं, वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : डीसीआरयूएसटी 1 वर्ष में बनाएगा वेले रोबोट व डिवाइस

Tags

Next Story