Kaithal : विदेश भेजने के नाम पर युवक को बंधक बनाने के मामले में मुख्य आरोपी काबू

Kaithal : विदेश भेजने के नाम पर युवक को बंधक बनाने के मामले में मुख्य आरोपी काबू
X
  • पुलिस ने अब तक 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कर रही पूछताछ

Kaithal : सीआईए-1 पुलिस द्वारा बेहतर प्लानिंग में कोलकाता, मुम्बई में बैठ कर विदेश भेजने के नाम पर किडनैप करके रुपए ऐंठने वाले गिरोह का 2022 में भंडाफोड़ करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही बंधक बनाए गए युवक व युवतियों को आजाद करवाया था। इसी कड़ी में बंधक बनाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने काबू किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

युवकों को बंधक बनाने के मामले में जांच के दौरान सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में मुख्यारोपी सुनील केजरीवाल निवासी इस्ट थाना मुबंई महाराष्ट्र को करनाल से गिरफ्तार किया गया। ज्ञात रहे कि बाकल गांव के रहने वाले अमृत पाल की शिकायत अनुसार उसका भाई विक्रम कनाडा जाना चाहता था। उसके ही गांव के अवतार सिंह ने बातचीत के माध्यम से देवेंद्र निवासी रुद्रपुर व गुरुदेव सिंह निवासी रिठौडा यूपी उसके भाई को 28 अक्टूबर को कनाडा के लिए ले गए, लेकिन उससे पहले उसके भाई को कलकत्ता ले गए।

वहां पर उन्होंने उसके भाई को बंधक बना लिया तथा उससे डॉलर छीन लिए। आरोपियों ने उसके भाई की उससे विडियो काल व ओडियो काल से बात करवाई। जिनमें वह डरा सहमा लग रहा था। आरोपियों द्वारा उसके भाई से मारपीट करके उससे 13 लाख रुपए की और डिमांड की। जिस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सौंपी गई थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सुनील वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी काे 12 दिन के रिमांड पर लिया गया।

यह भी पढ़ें - Jind : परीक्षा दे रहे 11वीं के छात्र पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला

Tags

Next Story