Kaithal : बदमाशों ने सर्राफा की दुकान पर बैठे पिता-पुत्र पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, हालत गंभीर

Kaithal : नगर के दादा खेड़े वाली गली में मंगलवार सायं मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने अपनी ज्वैलर्स (Jewelers) की दुकान पर बैठे बाप बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। हमले में एक पड़ोसी भी घायल हो गया। बाप बेटे को कैथल भेजा गया जहां से उन्हें चंडीगढ़ (Chandigarh) रेफर कर दिया है। सूचना पाकर डीएसपी कलायत सज्जन सिंह व थाना प्रभारी वीरभान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकेबंदी कर सीसीटीवी की फुटेज से बदमाशों की तलाश शुरू की।
मंगलवार देर शाम को नगर खेड़े के साथ लगती श्री बालाजी ज्वैलर्स के मालिक राजकुमार व उसका बेटा सुनील कुमार अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में राजकुमार व उसका बेटा सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सुनील को पेट में गोली लगी है और राजकुमार के कान के पास गोली लगी है। पड़ोसी मोहनलाल भट्ट की टांगों पर गोलियों के छर्रे लगे हैं। गोली की आवाज सुनकर बाजार के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। आसपास के लोग घायलों को तुरंत राजौंद सामुदायिक केंद्र लेकर गए। जहां से उन्हें कैथल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाले तीन से चार नकाबपोश बताए जा रहे है और मोटरसाइकिल पर आए थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बदमाशों की तलाश जारी है। बदमाश लूट के इरादे से आए थे या कोई पुरानी रंजिश थी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Teacher पर हमला करने के 4 आरोपी काबू, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी हिसार में किए पेश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS