Kaithal : वॉलीवाल की टीम इंडिया में कप्तानी करेगा मुंदड़ी का गौरव

Kaithal : वॉलीवाल की टीम इंडिया में कप्तानी करेगा मुंदड़ी का गौरव
X
  • अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 से 12 अगस्त तक भाग लेगी टीम इंडिया
  • गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने खिलाड़ी के परिजनों को दी बधाई

Kaithal : गांव मुंदड़ी निवासी गौरव सिंह का वॉलीवल (Volleyball) की टीम इंडिया में बतौर कप्तान चयन हुआ है। इस बात की सूचना से पूरे जिले में खुशी की लहर है। यह टीम 2 से 12 अगस्त तक अर्जेंटीना में होने वाली अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेगी।

वॉलीवाल की टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई देते हुए गांव के सरपंच प्रतिनिधि जोगिंद्र सिंह मुंदड़ी ने कहा कि हमारे युवा आजकल प्रत्येक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, जिससे हमें अपने युवा खिलाड़ियों पर गर्व की अनुभूति होती है। आज देश के युवा चाहे वह बेटी हो या बेटा, छोटा हो चाहे बड़ा, खेल का मैदान हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र, प्रत्येक मामले में युवा अपनी प्रतिभा के बलबूते पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचाए हुए हैं। गत दिनों बेटी खुशी ने ताइक्वांडो में नासिक में आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिले, प्रदेश का पूरे देश में नाम रोशन किया। उसके बाद देर रात लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता जो कैथल में आयोजित हुई थी, उसमें भी हरियाणा की बेटियों ने पंजाब की टीम को हराया और अपना दबदबा कायम रखा। आज गांव के युवा गौरव ने इंडिया टीम के कप्तान के तौर पर चयन होकर फिर विजयी पताका लहराई है।

यह भी पढ़ें - Ambala : मामूली विवाद को लेकर 2 गुटों में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

Tags

Next Story