Kaithal : अब किन्नर भी करेंगे आईटीआई के कोर्स, आनलाइन प्रक्रिया में पहुंचे 48 आवेदन

Kaithal : नाच गाकर गुजारा करने वाले किन्नरों ने अब स्वावलंबन की ओर कदम बड़ा दिया है। अब किन्नर प्रदेश की विभिन्न आईटीआई (ITI) में इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग कोर्स करते नजर आएंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे आईटीआई में अब तक 48 किन्नरों ने आनलाइन आवेदन किया है। इससे स्पष्ट है कि अब किन्नर आईटीआई के कोर्स कर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने क लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इसके तहत सरकार द्वारा किन्नरों को पेंशन के अलावा विभिन्न तरह की सहायता की जाती है। गौरतलब है कि किन्नरों समाज में हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता है। जहां कुछ समय पूर्व शादी, पार्टी या जन्मदिवस पर किन्नरों को अच्छी राशि दी जाती थी,अब उस राशि पर भी कैंची चलती नजर आ रही है। विभिन्न गांवों व खापों द्वारा उत्सवों पर किन्नरों को दी जाने वाली सम्मान राशि निर्धारित कर दी है। सम्मान राशि को लेकर कई बार ग्रामीणों व किन्नरों के लड़ाई झगड़े के मामले भी सामने आए हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 33958 आवेदन पूर्ण हो चुके हैं। इनमंे से करीब 86 प्रतिशत आवेदन युवाओं के हैं तथा 16 प्रतिशत युवतियांे व महिलाओं के शामिल हैं।
8वें की बजाय 7वें नंबर पर आया कैथल का आईटीआई
आनलाइन आवेदनों में कैथल का आईटीआई जो दो दिन पूर्व आठवें नंबर पर था, अब सातवें नंबर पर आ गया है। टॉप टेन आईटीआई में भिवानी, जींद, हिसार, यमुनानगर, अंबाला शहर, गुरुग्राम, कैथल, नारनौल, करनाल तथा पलवल शामिल हैं।
रविवार को भी किए गए आवेदन
विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश के आईटीआई में शनिवार व रविवार को भी आनलाइन आवेदन के लिए हैल्प डेस्क खुले रहे। कैथल के आईटीआई में वर्ग अनुदेशक सतीश कुमार, रणधीर सिंह, उमेश आदि की टीम ने विद्यार्थियों के फार्म आनलाइन भरवाए।
फार्म कम आए तो बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की है लेकिन अभी तक आवेदन का आंकड़ा 33958 तक ही पहुंचा है। ऐसे में यदि इसी प्रकार से ओवदन धीमी गति से चलते रहे तो विभाग को मजबूरन आनालइन आवेदन की तिथि में बदलाव करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - Tohana : ढाबे पर शराब बेचने को लेकर विवाद, मालिक को गोलियों से भूना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS