सड़कों पर उतरे प्रजापति समाज के लोग, कहा- न्याय नहीं मिला तो गांव से पलायन करने पर होंगे मजबूर

सड़कों पर उतरे प्रजापति समाज के लोग, कहा- न्याय नहीं मिला तो गांव से पलायन करने पर होंगे मजबूर
X
राजौंद में फाइनेंसरों से तंग आकर 32 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले के बाद परिजनों द्वारा लगातार न्याय मांगी जा रही है। इसके लिए सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

हरिभूमि न्यूज. कैथल: राजौंद में फाइनेंसरों से तंग आकर आत्महत्या करने वाले 32 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार के परिजनों को न्याय की मांग को लेकर प्रजापति समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। सुबह प्रजापति समाज के लोग हनुमान वाटिका एकत्रित। इसके बाद वे प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी सचिवालय के मुख्य द्वार पर जाना चाहते थे तो पुलिस ने उनके आगे बेरिकेट लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए और अपना रोष प्रकट किया।

कुरुक्षेत्र प्रजापति धर्मशाला के प्रधान दर्शन लाडवा, पूर्व प्रधान भवानी दास, रिटायर्ड बीडीपीओ बलबीर सिंह, श्यामलाल राजौंद, अनिल प्रजापति बाता, काला राजौंद, बीपीएचओ जिलाध्यक्ष बलबीर नौच, डा. रमेश कुराड़, विनोद डीग, दर्शन लाल कैथल, प्रकाश कैथल, ओमप्रकाश कलायत आदि के नेतृत्व में समाज के सैंकड़ो लोगों ने कहा कि राजौंद एसएचओ को जब पीड़ित परिवार ने शिकायत दी तो उन्होंने शिकायत लेने में आनाकानी की।

इससे समाज के लोगों में काफी गुस्सा है। उनका आरोप था कि रोष प्रदर्शन करने के बाद ही केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि डीएसपी कलायत ने भी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इसलिए उन्होंने आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है। इसके बाद समाज के लोगों ने सचिवालय पहुंचकर एसपी को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया और कहा कि जो लोग फाइनेंसरों के साथ शामिल हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए। एसपी मकसूद अहमद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

न्याय नहीं तो गांव से करेंगे पलायन:

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि आरोपी लोग राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग हैं। इसलिए पुलिस दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ समय रहते कानून करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे नहीं किया तो वे गांव से पलायन करने पर मजबूर होंगे।

Tags

Next Story