कैथल पुलिस हुई हाईटेक, ड्रोन की मदद से वाहनों के काटे चालान

कैथल पुलिस हुई हाईटेक, ड्रोन की मदद से वाहनों के काटे चालान
X
अब आपको सड़क पर पुलिस कर्मचारी नहीं दिखाई देंगे लेकिन नियमों की अवहेलना पर आपके वाहन का चालान पोस्टल के माध्यम से आपके घर पहुंच जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होगा। इसके लिए पुलिस अब हाईटेक होकर ड्रोन का प्रयोग कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

सावधान, यदि आप कैथल में बिना यातायात नियमों (Traffic rules) के चल रहे हैं तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आपका चालान हो गया। जी हां, यातायात पुलिस ने अब हाईटेक होते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है।

अभियान के तहत अब आपको सड़क पर पुलिस कर्मचारी नहीं दिखाई देंगे लेकिन नियमों की अवहेलना पर आपके वाहन का चालान पोस्टल के माध्यम से आपके घर पहुंच जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होगा। इसके लिए पुलिस अब हाईटेक होकर ड्रोन का प्रयोग कर रही है। सड़क पर निगरानी ड्रोन रख रहा है तथा उसके कैमरे के माध्यम से प्रत्येक वाहन चालक पर निगाह रखी जा रही है। जैसे ही कोई वाहन चालक नियमो की अनदेखी करेगा तो ड्रोन के माध्यम से उसका चालान तैयार करते हुए उसके घर डाक के माध्यम से भिजवा दिया जाएगा।

अतिक्रमण पर भी लगेगी रोक

शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 5 अगस्त को पार्क रोड, गोल मार्केट, छोटू राम चौक, अंबाला रोड तथा ढांड रोड पर ड्रोन की मार्फत सड़क पर खड़े वाहनों के पोस्टल चालान किए गए। इस दौरान सड़कों पर सामान रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर उनके द्वारा सड़क पर रखे सामान को उठवाकर अतिक्रमण हटवाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएचओ सब इंस्पेक्टर मुखत्यार सिंह की अगुवाई में चलाई गई इस मुहिम अंतर्गत 5 अगस्त को ड्रोन की मार्फत 50 हल्के व दुपहिया वाहनों की पहचान करके उनके नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पोस्टल चालान किए गये। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निदेर्शानुसार शहर में सुगम, सुरक्षित व निर्बाध यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए आगे भी यह मुहिम निरंतर रूप से जारी रहेगी।

Tags

Next Story