नशा तस्करी रोकने को लेकर कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की संपत्ति करवाई अटैच

हरिभूमि न्यूज. कैथल
जिला में अब नशा तस्करों व नशे की कमाई से अवैध सम्पति अर्जित करने वालों की खैर नही। जिला पुलिस ने नशा तस्करों व उनके द्वारा नशे के कारोबार से बनाई गई सम्पति पर कानूनी शिकंजा कस दिया है । जिला पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के नेतृत्व में जंहा नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं तस्करों द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई चल-अचल सम्पति का ब्यौरा जुटा कर उसे अटैच करना शुरू कर दिया है।
कैथल जिला में एक नशा तस्कर की 83 लाख 22 हजार 337 रुपए की संपत्ति करवाई अटैच करवाई गई है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि एसपी मकसूद अहमद के कुशल प्रभावशाली नेतृत्व में डीएसपी गुहला सुनील कुमार की अगुवाई में कैथल जिला की एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अजांम दिया गया।
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि कंम्पीटेंट अथोरिटी नई दिल्ली द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत जिला कैथल के गांव दाबन खेडी थाना गुहला निवासी आरोपी गुरमेज उर्फ गुरमेल उर्फ गेजा की चल-अचल संपत्ति को अटैट करने संबंधी आदेश पारित किया गया। नशे का सौदागर द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से यह संपत्ति अर्जित की गई थी। पुलिस ने कम्पीटेंट अथोरिटी से नशा तस्कर गुरमेज सहित उनके परिजनों की 83 लाख 22 हजार 337 रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने का अनुरोध किया था। अथॉरिटी द्वारा आरोपी की 83 लाख 22 हजार 337 रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अटैट करने के आदेश की पुष्टि की है। आदेशों के अनुसार, अब आरोपी तस्कर अपनी संपत्ति किसी को नहीं बेच पाएगा और न ही किसी को हस्तांतरित या उपहार में दे सकता है। आरोपी के खिलाफ पजांब राज्य सहित हरियाणा के अन्य जिलो में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
नशा तस्कर आरोपी गुरमेज के खिलाफ जिला कैथल के थाना गुहला मे 2 मामले, जिला फतेहाबाद के थाना सदर टोहाना में 1 मामला, जिला भिवानी के थाना तोशाम में 1 मामला तथा पजांब राज्य के जिला पटियाला के थाना समाना में 1 मामलें सहित कुल 5 मामलें दर्ज है। आरोपी गुरमेज जिला फतेहाबाद के थाना सदर में 29 अगस्त 2002 को अकिंत मामले में 160 किलोग्राम चूरा पोस्त रखने के मामले में न्यायालय द्वारा 10 साल व 1 लाख रुपये का जुर्माना का सजायाब किया चुका है। एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 के थाना गुहला में दर्ज मामले में 226 किलो 800 ग्राम चुरा पोस्त बरामदगी मामले में आरोपी गुरमेज न्यायालय द्वारा उद्दघोषित अपराधी घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हें संरक्षण देने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करगी। नशे की काली कमाई से सम्पति अर्जित करने वालों का ब्यौरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि जिला में इस तरह के नशा बेचने व नशे से अवैध सम्पति जुटाने वालों का पता लगाएं और उनकी सम्पति जब्त करने की कार्रवाई करें । उन्होंने यह भी कहा की कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई सम्पति का पता कर लिया गया है जिनकी सम्पति शीघ्र ही जब्त की जाएगी । उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से नशा तस्करों के बीच एक कड़ा संदेश जाएगा कि अगर वे अभी भी इस अवैध व्यापार से परहेज नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति को शीघ्र ही जब्त किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS