Kaithal : मध्यप्रदेश से खरीदकर लाए डेढ़ करोड़ की चूरापोस्त के ट्रक चालक काबू

- स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
- 1500 किलोग्राम चूरा पोस्त व डोडोपोस्त तथा 500 ग्राम अफीम बरामद
Kaithal : स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस द्वारा एक आरोपी ट्रक चालक को काबू किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए की 1500 किलोग्राम चूरा पोस्त व डोडोपोस्त तथा 500 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
एसपी उपासना ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान हिसार चंडीगढ़ बाईपास रोड़ कैथल पर गयोंग कठवाड चौराहा के पास मौजुद थी। सहयोगी सूत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि मंडवाल निवासी पलविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी ट्रक चालक है। वह अपने ट्रक में बाहर से नशीला पदार्थ चुरापोस्त व अफीम की तस्करी करके नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करता है। पलविंद्र सिंह आज ट्रक कंटेनर में नरवाना की तरफ से आना वाला है। इसी जगह नाकाबंदी करके ट्रक को चैक किया जाए तो गोल्डी को भारी मात्रा में नशीले पदार्थो सहित काबू किया जा सकता है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार चंडीगढ़ बाईपास रोड़ कैथल पर गयोंग कठवाड चौराहा के पास नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद नरवाना की तरफ से आए ट्रक कंटेनर को पुलिस द्वारा रुकवा कर ट्रक चालक पलविंद्र उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कैथल आशीष कुमार के समक्ष नियमानुसार जांच व तलाशी ली गई। जांच के दौरान एक पॉलीथिन से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। व्यापक जांच दौरान ट्रक में फोम व रबड़ लोड पाए गए। इनके साथ ट्रक से 58 कट्टे बरामद हुए, जिनमें 24 कट्टो से 480 किलोग्राम डोडापोस्त तथा 34 कट्टो से 1020 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। बरामद किए गए नशे की कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई कमलजीत द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह यह नशा मध्यप्रदेश से खरीद कर लाया है। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS