Kaithal : कैफे व होटलों की आड़ में चल रहे रंगरलियों के अड्डे

Kaithal : कैफे व होटलों की आड़ में चल रहे रंगरलियों के अड्डे
X
  • पुलिस ने की होटल व कैफे में रेड, प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देकर छोड़ा
  • डीएसपी की चेतवानी, सुधार जाओ नहीं तो होगी कार्रवाई
  • स्कूल और कॉलेज के लड़के लड़कियां इस तरह के कैफे व होटलों में जाना करें बंद

Kaithal : शहर में कैफे की आड़ में रंगरलियों के अड्डे चल रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि आम जनता का कहना है। पूरा शहर इन होटलों और कैफे से काफी परेशान है। जब इस बारे मे पुलिस को शिकायत मिली तो डीएसपी ने पुलिस की टीमें बनाकर ढांड रोड और अंबाला रोड पर होटल व कैफे में रेड की। शहर में कोई लाइफ तो कोई वाइफ के नाम पर होटल और कैफे खोलकर बैठा है। शहर की बात करें तो यहां 35-40 कैफे और होटल चल रहे है। इन कैफे में पार्टी हॉल और केबिन बनाए हुए हैं। पार्टी हॉल में युवक-युवतियां बर्थ-डे पार्टी आदि करते हैं। पर्दे या लकड़ी के पार्टीशन वाले केबिन में युवक-युवतियां बैठे रहते हैं। इन केबिन में बाकायदा सोफा-कम-बेड लगाए हुए हैं। जहां प्राइवेसी के नाम पर खुलेआम अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस द्वारा की गई रेड में कई लड़के-लड़कियां भी मिली, जिनको चेतवानी देकर छोड़ दिया गया।

गौरतलब है कि कि युवक-युवतियों को आकर्षित करने के लिए शहर में गुड़ लाइफ, डार्क जोन, लव कैफे, कैफे कनेक्ट, कैफे आदि बहुत से नामों से कैफे खुले हुए हैं। इसके अलावा कई कैफे बिना नाम के भी चल रहे हैं। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि होटलों और केफो में स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं कॉफी के बहाने जाते हैं। साथ ही बताया कि शहर में अवैध रूप से संचालित कैफे और होटलों के खिलाफ पुलिस की सख्ती से कार्रवाई जारी है। जल्द ही बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर शहर में अवैध रूप से संचालित कैफे बंद कराए जाएंगे। डीएसपी ने होटल और कैफे संचालकों के साथ मालिकों को भी चेतवानी दी कि या तो ये काम बंद कर दे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी लड़का लडकी इन होटलों और कैफे में मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Karnal के पति-पत्नी बने चंद्रयान-3 की लैंडिंग टीम का अहम हिस्सा

Tags

Next Story