Kaithal : महिला खिलाड़ियों ने वुशू कोच पर लगाए शोषण के आरोप

- एसपी ने डीएसपी को सौंपी जांच, पहले भी महिला थाने में पहुंचा था मामला
- कोच भी आया मीडिया के सामने, खिलाड़ियों पर लगाए ब्लैक मेलिंग के आरोप
Kaithal : कैथल की आधा दर्जन से अधिक वुशू महिला खिलाड़ियों (Players) ने वुशू के ही प्राइवेट कोच व एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार लोट पर शारीरिक शोषण करने व लाखों रुपए हड़पने के आरोप लगाए। मामले में महिला खिलाड़ी वीरवार को एसपी से मिली और उन्हें सारी बात बताई। महिला खिलाड़ियों के समर्थन में वुशू की सरकारी कोच रीटा रानी भी आई। रीटा ने कहा कि यदि कोई उसकी महिला खिलाड़ियों का शोषण करेगा, वह उसके खिलाफ हैं, चाहे कोई भी हो।
सभी महिला खिलाड़ी आरोपी कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एस.पी. कैथल से मिली और अपनी बात रखी। एस.पी. अभिषेक जोरवाल ने मामले की जांच डी.एस.पी. ललित कुमार यादव को सौंप दी। इसके बाद सभी खिलाड़ी डी.एस.पी. से मिली और आपबीती बताई। इसके बाद डी.एस.पी. ने अपनी-अपनी शिकायत महिला थाने में दिए जाने की बात कही। महिला खिलाड़ियों का कहना था कि कोच उन्हें अकेले पाकर उनके साथ सेक्स, गुप्तांग की बात करता था और उन्हें बुरी नियत से भी छुता था। यह एक लड़की के साथ नहीं, बल्कि कई लड़कियों के साथ किया है। कुछ लड़कियों ने कोच दीपक कुमार पर पैसे लिए जाने के भी आरोप लगाए। राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने के भी पैसे लिए जाते थे। यहां पर आने-जाने व खाने-पीने का कम खर्च होता था, इसके बावजूद उनसे कई गुणा रुपए लिए जाते थे। एक महिला खिलाड़ी ने नौकरी लगवाने के नाम पर भी पैसे लेने के आरोप लगाए।
शोषण के खिलाफ महिला थाने में दी थी शिकायत
महिला खिलाड़ियों ने बताया कि शोषण किए जाने की शिकायत उन्होंने करीब 2 माह पहले महिला थाना कैथल में दी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने कोच को बुलाया था। उस समय दीपक कुमार ने सभी खिलाड़ियों से लिखित में माफी मांगी थी और भविष्य में कोई भी संबंध नहीं रखने की बात कही थी। इसके बाद शिकायत वापस ले ली थी। लेकिन बाद में दीपक कुमार ने ही हमारे खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे व बेबुनियाद
कोच दीपक कुमार लोट ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। महिला थाने में जो शिकायत दी गई थी, उसमें मैंने सिर्फ दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। कोच अपने खिलाड़ियों को धमकाता भी है और कई बार मार भी देता है, अगर ऐसा कोई दुर्व्यवहार किया होगा मैंने, उसकी ही लिखित में माफी मांगी है। दीपक कुमार ने कहा कि महिला खिलाड़ी किसी के बहकावे में आकर ये आरोप लगा रही हैं, इनको कौन बहका रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए। मुझे ही कुछ खिलाड़ी ब्लैकमेल कर रही थी, इसकी मैंने कोर्ट के माध्यम से एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। वुशू एसोसिएशन हरियाणा में कोच राममेहर खटकड़ हरियाणा सचिव बनना चाहते है, इसलिए मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Ambala : सांप ने फिर 2 को बनाया शिकार, पूजा करते समय पुजारी को भी काटा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS